T20 World Cup 2026: सेमीफाइनल के लिए 3 वेन्यू तय, दिल्ली-मुंबई को नहीं मिला कोई नॉकआउट मैच

ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 खत्म होते ही अब अगले टूर्नामेंट की तैयारी शुरू हो गई है. भारत और श्रीलंका में खेला गया ये वर्ल्ड कप अच्छा साबित हुआ. अब इन्हीं दोनों देशों में ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होना है. फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए वेन्यू शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं. भारत में इस वर्ल्ड कप के लिए 5 शहरों को वेन्यू बनाया गया है, जबकि श्रीलंका के 3 स्टेडियम तय कर लिए गए हैं. इतना ही नहीं, सेमीफाइनल मुकाबलों के वेन्यू भी शॉर्टलिस्ट हो गए हैं, जिसमें भारत में 2 और श्रीलंका के एक वेन्यू को तय किया गया है. मगर मुंबई और दिल्ली को नॉकआउट मुकाबलों की मेजबानी नहीं मिल पाई है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि 20 टीमों वाले इस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं कोलंबो के भी एक स्टेडियम को सेमीफाइनल के लिए चुना गया है. इसकी वजह पाकिस्तान है, जो टूर्नामेंट के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. ICC और BCCI में ये सहमित हो गई है कि अगर श्रीलंका और पाकिस्तान या दोनों में से कोई भी सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो वो अपने मुकाबले कोलंबो में खेलेंगे.

इसके चलते मुंबई के वानखेडे स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को इन बड़े मुकाबलों की मेजबानी से दूर रहना पड़ेगा. हालांकि, ये भी साफ है कि अगर दोनों में से कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो ये दोनों सेमीफाइनल कोलकाता और अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे. जहां तक फाइनल की बात है तो इसके वेन्यू पर अभी फैसला नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि अगर पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंचती है तो ट्रॉफी के लिए टक्कर भी कोलंबो में ही होगी.

वेन्यू की बात करें तो भारत में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद में टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. वहीं श्रीलंका में कोलंबो के दो स्टेडियम और कैंडी के एक स्टेडियम को इस वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है. फॉर्मेट का जहां तक सवाल है तो इस बार भी टूर्नामेंट उसी तरह आयोजित होगा, जैसा 2024 में हुआ था. सभी 20 टीम को 5-5 के 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा. फिर चारों ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-8 राउंड में पहुंचेंगी और वहां से 4 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.