10 चौके- 5 छक्के… 8वें नंबर के बल्लेबाज ने जड़ा तूफानी शतक, Ranji Trophy में पहली बार खेली ऐसी पारी

रणजी ट्रॉफी 2025-26 में 8 नवंबर को चौथे राउंड की शुरुआत हुई. मुकाबलों के पहले दो दिन में अभी तक कई शानदार पारियां देखने को मिल चुकी हैं. कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे उत्तर प्रदेश- नागालैंड मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस मुकाबले की पहली पारी में उत्तर प्रदेश की ओर 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक गेंदबाज ने शतक ठोक दिया. खास बात ये भी रही कि इस खिलाड़ी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में पहली बार शतक जड़ने का कारनामा भी किया. वह पिछले 7 साल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहा है.

8वें नंबर के बल्लेबाज की यादगार पारी

उत्तर प्रदेश ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 535 रन बनाकर घोषित की. इस दौरान 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तेज गेंदबाज शिवम मावी ने एक शानदार पारी खेली. उन्होंने तोबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. उनके अलावा नागालैंड का हर एक गेंदबाज फेल साबित हुआ.

शिवम मावी ने इस पारी में कुल 87 गेंदों का सामना किया और 116.09 के स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इसी के साथ शिवम मावी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में पहली बार शतक जड़ने का कारनामा किया. बता दें, इस मुकाबले से पहले शिवम मावी ने 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, लेकिन वह एक बार भी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सके थे. लेकिन इस बार उन्होंने 50 रन का आंकड़ा भी पार किया और शतक भी जड़ा.

इस बल्लेबाजों ने भी ठोके शतक

उत्तर प्रदेश की इस पारी में माधव कौशिक और आर्यन जुयाल के बल्ले से भी शानदार पारियां देखने को मिली. आर्यन जुयाल ने 205 गेंदों पर 140 रन बनाए, जिसमें 18 चौके शामिल रहे. दूसरी ओर, माधव कौशिक 374 गेंदें खेलने के बाद भी आउट नहीं हुए और 185 रन बनाकर नाबाद लौटे. माधव कौशिक की पारी में उनके बल्ले से 11 चौके देखने को मिले. वहीं, ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने भी 55 रनों का योगदान देकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.