सिराज-कुलदीप-आकाश मिलकर 2 विकेट ले पाए, साउथ अफ्रीका ने 417 रन का टारगेट किया हासिल

India-A vs South Africa-A 2nd Test: इंडिया-ए को बेंगलुरु में खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में साउथ अफ्रीका-ए ने पांच विकेट से हराया। 417 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका-ए ने बड़ी आसानी से 98 ओवर में हासिल कर लिया।

कप्तान मार्क्स एकरमैन की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस दौरे को यादगार बना दिया। इंडिया-ए ने पहला टेस्ट जीता था।

इंडिया-ए की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और स्पिनर कुलदीप यादव इस मैच में उतरे लेकिन तीनों का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। तीनों गेंदबाज मिलकर सिर्फ 2 विकेट ही निकाल सके। सिराज ने 17 ओवर में 53 रन दिए, कुलदीप ने 17 ओवर में 81 रन खर्च किए जबकि आकाश दीप सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 22 ओवर में 106 रन दिए। ये तीनों गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

साउथ अफ्रीका-ए ने 417 रन का लक्ष्य हासिल किया

साउथ अफ्रीका-ए के लिए जॉर्डन हर्मन (91), जुबैर हम्जा (77) और टेंबा बावुमा (59) ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई। कन्नर एस्टरहूइजन 52 और तियान वान वूरेन 20 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया- ए के लिए प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 विकेट हासिल किए। बावुमा, जो साउथ अफ्रीका की सीनियर टीम के कप्तान भी हैं, ने दूसरी पारी में फिफ्टी जमाई। वहीं पहली पारी में वे शून्य पर आउट हुए थे।

ध्रुव जुरेल बने इंडिया-ए के स्टार

जहां सीनियर गेंदबाज नाकाम रहे, वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बल्ले से कमाल कर दिया। उन्होंने दोनों पारियों में शतक जमाए। पहली पारी में 132 और दूसरी में नाबाद 127 रन। उनकी यह शानदार फॉर्म उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह दिला सकती है। वहीं, केएल राहुल और साई सुदर्शन एक बार फिर असफल रहे। दोनों को शुरुआत तो मिली लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए। सुदर्शन के लगातार फ्लॉप रहने से टीम मैनेजमेंट अब जुरेल को बतौर टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज आजमा सकता है।

ऋषभ पंत ने वापसी मैच में दिखाया दम

लंबे समय बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने इस मैच में 24 और 65 रन बनाए। दूसरी पारी में उन्हें गेंद लगने के बावजूद वे क्रीज पर लौटे और जोरदार शॉट्स खेले। इससे साफ है कि वे अब पूरी तरह फिट हैं। देवदत्त पडिक्कल भी इस मैच में रन नहीं बना सके, उन्होंने 5 और 24 रन की पारी खेली। पहले मैच में भी वे केवल 11 रन जोड़ पाए थे। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

Leave a Comment