Suryakumar Yadav Praise Abhishek and Gill: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बेहद खुश नजर आए. बारिश से रुके आखिरी मैच में भले ही परिणाम नहीं आ सका, लेकिन टीम इंडिया की ओपनर जोड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर दिया.
कप्तान ने मैच के बाद कहा कि यह युवा जोड़ी अलग-अलग परिस्थितियों में सीख रही है और टीम को लगातार मजबूत शुरुआत दे रही है.
बारिश से मैच हुआ रद्द
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. इसके बाद भारत की युवा सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी सिर्फ 4.5 ओवर में 52 रन बना चुकी थी. इसके बाद तेज बारिश और बिजली गिरने के कारण मैच को रोकना पड़ा. इस वक्त तक शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 29 रन और अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 23 रन बना लिए थे. लेकिन करीब 2 घंटे तक मौसम में कोई बदलाव नहीं दिखने के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द कर दिया.
कप्तान सूर्या ने की सलामी जोड़ी की तारीफ
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अभिषेक और शुभमन की साझेदारी टीम को एक मजबूत शुरुआत देती है और फैंस को भी खुशी देती है. उन्होंने कहा जब अभिषेक और शुभमन ऊपर बल्लेबाजी करते हैं, तो वे सभी के चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं. पिछले मैच की मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने पिच को समझते हुए पावरप्ले अच्छे से खेला. खिलाड़ी अनुभव से सीखते हैं और यह जोड़ी लगातार बेहतर हो रही है. सूर्यकुमार ने बताया कि दोनों बल्लेबाज आपस में खूब बात करते हैं और हर मैच से सीखने की कोशिश करते हैं.
टीम में बढ़ रही दोस्ती और समझ
कप्तान ने यह भी बताया कि टीम में आपसी विश्वास और रिश्ते पहले से बेहतर हुए हैं. युवा खिलाड़ी एक-दूसरे की बात सुनते हैं और उनसे सीखते भी हैं. सूर्यकुमार ने कहा मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास अलग-अलग स्किल वाले खिलाड़ी हैं. सभी मैदान पर एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं. पिछले छह-आठ महीनों से हम अपनी रणनीति पर टिके हुए हैं, और टीम में दोस्ती भी बढ़ रही है.
अभिषेक बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
टी20 सीरीज में सबसे बड़ा चमकता हुआ नाम रहा अभिषेक शर्मा का. उन्होंने पूरे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. वहीं शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहे. गिल ने पांच मैचों में 132 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे. अभिषेक और गिल की लगातार अच्छी शुरुआत ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. दोनों खिलाड़ियों की फॉर्म और आत्मविश्वास आने वाले महीनों में भारत के लिए बेहद अहम साबित होंगे.