10 छक्के, 20 चौके, ठोके 239 रन… संन्यास से लौटे खिलाड़ी ने वनडे में धोनी की तरह बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Quinton De Kock equals MS Dhoni Record: कहते हैं खिलाड़ी खेल छोड़ देता है पर खेलना नहीं भूलता. और, इसके बेहतरीन उदाहरण हैं साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में संन्यास ले लेने के 2 साल बाद वापसी की थी. मगर क्या खेल दिखाया. वो ऐसे खेले मानो जैसे क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट से कभी दूर हुए ही नहीं थे. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ने संन्यास से वापसी करते हुए पाकिस्तान दौरे पर खेली वनडे सीरीज में 239 रन बनाए. लेकिन, बात वहीं खत्म नहीं हुई. उसके बाद उन्होंने धोनी की तरह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.

डिकॉक ने 30 छक्के-चौके के साथ ठोके 239 रन

पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज साउथ अफ्रीका 1-2 से हार गया. टीम के लिए नतीजा बेशक उसके फेवर में नहीं रहा. लेकिन, क्विंटन डि कॉक इस सीरीज के हीरो बनकर उभरे. उन्होंने सीरीज के 3 वनडे में 239 रन बनाए. क्विंटन डि कॉक ने ये रन 119.50 की औसत से 2 अर्धशतक और 1 शतक के साथ बनाए. डिकॉक ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 30 छक्के-चौके जमाए, जिसमें 20 चौके और 10 छक्के शामिल रहे.

डिकॉक ने की धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

संन्यास से वापसी के बाद पहली वनडे सीरीज, और उसमें ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन. डिकॉक के इसी कमाल को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इसी के साथ उन्होंने धोनी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. ये बराबरी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने को लेकर है.

धोनी – डिकॉक ने 7-7 बार किया ये कमाल

वनडे क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा 7 प्लेयर ऑफ सीरीज अवॉर्ड बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने जीते थे. उन्होंने ये कामयाबी अपने करियर में खेले 350 मैचों में हासिल की थी. अब क्विंटन डि कॉक ने धोनी की बराबरी कर ली. उन्होंने भी पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का 7वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता. डिकॉक ने हालांकि 7 प्लेयर ऑफ सीरीज अवॉर्ड 159 मैचों में ही हासिल किए हैं.