चार मैच में तीसरी बार झटके 5 विकेट, 4 बल्लेबाज 0 पर आउट, Ranji Trophy में कहर बनकर टूटा ये बॉलर

एक तरफ इंटरनेशनल क्रिकेट का रोमांच जारी है तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट का डॉमेस्टिक सीजन भी चल रहा है. टीम इंडिया इस वक्त एक-एक कर तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेल रही है, जबकि इंडिया ए टीम भी अपने मैच खेल रही है. मगर साथ ही रणजी ट्रॉफी सीजन भी चल रहा है और यहां कई खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. इनमें से ही एक हैं तेज गेंदबाज आकिब नबी, जो इस सीजन में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं और तीसरी बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं.

4 बल्लेबाजों को किया 0 पर ढेर

जम्मू-कश्मीर और दिल्ली के बीच शनिवार 8 नवंबर से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन ही आकिब नबी का ऐसा कहर देखने को मिला. जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज से पार पानी दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हुआ. आकिब नबी ने अर्पित राणा को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद आबिद मुश्ताक और वंशराज शर्मा ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 182 रन तक दिल्ली के 5 विकेट गिर गए.

यहां से आकिब नबी ने दिल्ली के लोअर ऑर्डर को निपटाने में ज्यादा वक्त नहीं लगाया. आकिब ने आखिरी 5 में से 4 विकेट हासिल किए और इस तरह 16 ओवर में सिर्फ 35 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. आकिब के इस 5-विकेट हॉल की खास बात ये थी कि 5 में से 4 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. सिर्फ ऋतिक शौकीन अकेले ही अकेले ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्हें आकिब नबी ने आउट किया लेकिन वो 7 रन बनाने में सफल रहे.

रणजी ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन

इस सीजन के पहले मैच से ही आकिब नबी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत साबित हुए हैं. इस सीजन के 4 मैच में ये तीसरा मौका है, जब जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 5 विकेट हासिल किए हैं. सिर्फ छत्तीगढ़ के साथ पिछले मैच में वो असरदार नहीं रहे थे और 2 विकेट ही ले सके थे. इससे पहले मुंबई के खिलाफ दूसरी पारी में और फिर राजस्थान के खिलाफ भी दूसरी पारी में आकिब ने 7 विकेट हासिल किए थे. कुल मिलाकर अभी तक सिर्फ 6 पारियों में ही 24 विकेट झटक चुके हैं.