भारत और साउथ अफ्रीका की ए टीमों के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम एक मजबूत स्थिति में है, जिसकी वजह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं. ध्रुव जुरेल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 175 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 132 रन बनाए थे, ये पारी उनके बल्ले से तब आई जब टीम की पारी बिखर गई थी. अब दूसरी पारी में भी ध्रुव जुरेल ने शानदार शतक जड़ने में कामयाब रहे.
ध्रुव जुरेल ने फिर ठोका शतक
ध्रुव जुरेल ने जहां अपनी पहली पारी का अंत किया है, दूसरी पारी में भी उन्हें उसी लय को बरकरार रखा. वह एक बार फिर ऐसी स्थिति में बल्लेबाजी करने उतरे जब भारत को 104 रन के स्कोर पर एक बड़ा झटका लगा. ऋषभ पंत को चोट के चलते मैदान छोड़ना पड़ा, तब तक भारतीय टीम ने 4 विकेट भी गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल ने पारी को संभालने का काम किया और एक बार फिर 100 रन का आंकड़ा छुआ.
ध्रुव जुरेल ने इस पारी में 159 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. जिसमें 12 चौके भी शामिल रहे. जिसके चलते भारतीय टीम इस पारी में 300 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही. इस दौरान उन्होंने छठे विकेट के लिए हर्ष दूबे के साथ 184 रनों की साझेदारी भी की, जिसने भारत को इस मैच में एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. वहीं, पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने एक ऐसे मौके पर शतक लगाया था जब भारतीय टीम ने 126 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद उन्होंने टीम को 255 रन तक पहुंचाया था.
इस खिलाड़ी के लिए बने खतरा
ध्रुव जुरेल ने ये दोनों पारियां साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले खेली है, जिससे उनकी दावेदारी मजबूत हो गई है. हालांकि, इस सीरीज से ऋषभ पंत भी टीम में वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में बतौर विकेटकीपर पहली पसंद तो पंत ही रहने वाले हैं. लेकिन वह नीतीश रेड्डी के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. नीतीश रेड्डी का पिछले सीरीज में बतौर गेंदबाज ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया था. ऐसे में बल्लेबाजी को देखते हुए ध्रुव जुरेल टीम की पहली पसंद बन सकते हैं.