भारत और श्रीलंका में खेला गया ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 बेहद सफल रहा और पिछले किसी भी महिला वर्ल्ड कप से ज्यादा दर्शकों ने इसे देखा. उस पर टीम इंडिया के चैंपियन बनने के साथ ही इस टूर्नामेंट में चार चांद भी लग गए. अपनी ही जमीन पर टीम इंडिया ने ये वर्ल्ड कप जीतकर सालों पुराना इंतजार खत्म किया. इस वर्ल्ड कप के मुकाबले और टीम इंडिया की सफलता ने महिला क्रिकेट की लोकप्रियता में भारी उछाल आना तय है. यही कारण है कि ICC ने अब महिला वर्ल्ड कप का दायरा बढ़ाने का भी फैसला किया है और अगले टूर्नामेंट में टीम की संख्या बढ़ाकर 10 करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है.
(खबर अपडेट हो रही है)