दिल्ली कैपिटल्स नहीं, CSK में होगी संजू सैमसन की एंट्री? IPL Auction से पहले इन 4 टीमों से चल रही चर्चा

आईपीएल के अगले सीजन में संजू सैमसन के किसी नई टीम में जाने की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने पहले ही फ्रेंचाइजी को अपने इरादों के बारे में बता दिया था कि वो किसी अन्य टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं. इसके बाद से ही लगातार सैमसन की नई टीम को लेकर अटकलें जारी हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसन को लेकर राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चर्चा चल रही है. मगर अब लगता है कि सैमसन की मंजिल दिल्ली के बजाए चेन्नई सुपर किंग्स हो सकती है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि संजू सैमसन को लेकर राजस्थान और चेन्नई के बीच एक बार फिर बातचीत शुरू हो गई है. इससे पहले भी दोनों फ्रेंचाइजी के बीच सैमसन के ट्रेड को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन तब राजस्थान ने अपने कप्तान के बदले CSK से स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपने साथ शामिल करने की डिमांड रखी थी, जिसे तब चेन्नई ने खारिज कर दिया था. इसके बाद से ही दोनों फ्रेंचाइजी के बीच चर्चा बंद हो गई थी.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार फिर दोनों फ्रेंजाइजी सैमसन के ट्रेड के लिए फिर से बात करने लगी हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले हाल ही में ब्रिटेन से भारत लौटे हैं और उनके लौटते ही रॉयल्स ने अलग-अलग फ्रेंचाइजी के साथ ट्रेड को लेकर बात शुरू कर दी है. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल हैं. कैपिटल्स के साथ ही इससे पहले ट्रेड की बात आगे बढ़ती हुई दिख रही थी, जिसमें दिल्ली की ओर से सैमसन के बदले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को राजस्थान भेजने की बातें सामने आई थीं.

चेन्नई और राजस्थान के बीच इस चर्चा में एक बड़े खिलाड़ी की अदला-बदली पर जोर दिया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स अपने एक बड़े खिलाड़ी को इस डील का हिस्सा बनाने के लिए तैयार है. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने इसके लिए इस स्टार खिलाड़ी से भी संपर्क किया है और उनसे पूछा है कि क्या वो राजस्थान जाने के लिए तैयार होंगे. आपको बता दें कि IPL ट्रेड के नियमों के मुताबिक, किसी भी खिलाड़ी को तभी ट्रेड किया जा सकता है, जब वो भी इसके लिए सहमति दे. अब ये खिलाड़ी कौन है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.