महिला वर्ल्ड कप 2025 में सिर्फ भारत ने इतिहास नहीं रचा है, बल्कि इस टूर्नामेंट ने ही ऐसे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जो कि सच में चौंकाने वाला है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक महिला वर्ल्ड कप को ऐतिसाहिक कामयाबी मिली है. महिला वर्ल्ड कप के इस एडिशन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगभग 45 करोड़ व्यूज़ मिले हैं.(फोटो-पीटीआई)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए फाइनल की बात करें तो इसे लगभग 21 करोड़ व्यूज़ मिले हैं जो कि मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के लगभग बराबर है.(फोटो-पीटीआई)
टीवी के आंकड़ों की बात करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए इस फाइनल को 9.2 करोड़ व्यूज़ मिले. ये संख्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बराबर है.(फोटो-पीटीआई)
महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को भी जबरदस्त प्यार मिल रहा है. खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये का इनाम मिल रहा है. स्मृति मंधाना, राधा यादव, जेमिमा रॉड्रिग्स 2.25 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं श्रीचरणी को आंध्र सरकार ने 2.5 करोड़ रुपये के अलावा हाउस प्लॉट दिया है.(फोटो-पीटीआई)
महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सफलता के बाद अब महिला प्रीमियर लीग 2026 भी व्यूअरशिप के मामले में अलग मुकाम हासिल कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो इससे बीसीसीआई को भी जबरदस्त आर्थिक फायदा होना निश्चित है.(फोटो-पीटीआई)



