2.5 करोड़ कैश, नौकरी और… वर्ल्ड कप जिताने वाली श्री चरणी पर इनाम की बौछार, मंधाना-जेमिमा पर भी बरसा पैसा

ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर छप्पर फाड़ पैसा बरस रहा है. देश के लिए पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम ने इस उपलब्धि के साथ इतिहास रचा. फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने वाली दुनिया की सिर्फ चौथी टीम बनी. इस हैरतअंगेज सफलता के बाद से ही खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह के इनाम मिल रहे हैं और इसी कड़ी में 21 साल की स्पिनर श्री चरणी पर उनके राज्य आंध्र प्रदेश की सरकार ने इनाम की बारिश कर दी है. आंध्र सरकार की ओर से चरणी को 2.5 करोड़ कैश अवॉर्ड के साथ ही अन्य कई इनाम मिलेंगे.

टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में इस युवा स्पिनर की बड़ी भूमिका रही. बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने टूर्नामेंट में कुल 14 विकेट लिए भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज रही थीं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भी श्री चरणी ने एक विकेट लिया था. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ही आंध्र प्रदेश सरकार ने श्री चरणी के लिए 3 बड़े इनाम का ऐलान किया और वर्ल्ड चैंपियन को सम्मानित किया.

शुक्रवार 7 नवंबर को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और कैबिनेट मंत्री लोकेश नारा ने श्री चरणी और पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज से अपने आवास में मुलाकात की. इस दौरान इन दोनों सितारों का स्वागत किया गया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नायडू की ओर से श्री चरणी को 2.5 करोड़ रुपये कैश अवॉर्ड, ग्रुप-1 सरकारी नौकरी और कडपा में 1000 गज के आवासीय प्लॉट देने का ऐलान भी किया गया.

सिर्फ चरणी ही नहीं, बल्कि टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली उप-कप्तान स्मृति मंधाना और सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रॉड्रिग्ज और राधा यादव को भी इनाम दिया गया. महाराष्ट्र सरकार की ओर से भारतीय टीम की इन तीनों स्टार खिलाड़ियों को 2.25 करोड़ रुपये का कैश इनाम दिया गया. वहीं इन तीनों के अलावा टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार को 22.50 लाख रुपये का इनाम महाराष्ट्र सरकार की ओर से दिया गया है.