6 बीयर पीने की बात करना मिचेल मार्श को पड़ा भारी, टीम से हो गए बाहर

The Ashes 2025-26: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है. पहला टेस्ट मैच पर्थ में 21 नवंबर से खेला जाएगा. पैट कमिंस के चोटिल होने की वजह से दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है. इस टीम में वनडे और T20I टीम के कप्तान मिचेल मार्श को जगह नहीं दी गई है. पिछले महीने मिचेल मार्श ने पर्थ टेस्ट मैच के दौरान बीयर पीने की बात कहकर सबको चौंका दिया था. ये बात करना उन पर भारी पड़ गया और शायद इसी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है. चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने भी इस मामले पर बड़ी बात कही है.

जॉर्ज बेली ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने मिचेल मार्श को पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में नहीं चुने जाने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि हम आईसीसी गए और वहां मुद्दा ये था कि वे अंपायरों को मैदान पर ब्रेथलाइज़र ले जाने की अनुमति नहीं देते. अगर पहली गेंद फेंके जाने तक वो छह बियर पी चुका होगा, तो ये मुश्किल वाली बात हो जाएगी.

पिछले महीने एक इंटरव्यू के दौरान मजाकिया लहजे में मिचेल मार्श ने एशेज में खेलने को लेकर कहा था, “मैं पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक छह बीयर पी चुका होऊंगा”. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन मैं टेस्ट क्रिकेट दोबारा खेलने के बारे में कभी ना नहीं कहूंगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. मिचेल मार्श दिसंबर 2024 में टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट मैच खेले थे. इसके बाद उन्हें इस फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है.

माइकल वॉन ने दिया था ये सुझाव

मिचेल मार्श को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पिछले महीने एक सुझाव दिया था. उन्होंने कहा था कि मार्श को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ओपनिंग करनी चाहिए. इस पर मार्श ने कहा कि एशेज के बारे में उनके मन में बस यही ख्याल है कि उनके पास पहले दो दिनों के टिकट हैं.

इसके बाद ABC रेडियो पर पूर्व कोच डैरेन लेहमैन ने मार्श से पूछा कि क्या वो टीम में और ओपनिंग करना चाहते हैं? तो मार्श ने फिर से इस सुझाव को हंसकर टाल दिया था. मिचेल मार्श ने अब तक 46 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 80 पारियों में उन्होंने 28.53 की औसत से 2083 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 51 विकेट भी हासिल किए हैं.