वर्ल्ड कप में खेलने वाली महिला क्रिकेटर ने लगाया सनसनीखेज आरोप, फंसा ये बड़ा अधिकारी

Sexual Harassment: बांग्लादेश महिला क्रिकेट में इस समय हड़कंप मचा हुआ है. महिला टीम की पूर्व कप्तान ने पूर्व चीफ सेलेक्टर पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. पूर्व कप्तान ने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया है. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश महिला क्रिकेट सेटअप के अंदर लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के बारे में भी विस्तार से बताया. इसमें बड़े पैमाने पर भेदभाव, उपेक्षा और परेशान करने वाली अंदरूनी राजनीति शामिल है.

पूर्व कप्तान ने क्या लगाया आरोप?

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की पूर्व तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने पूर्व चीफ सेलेक्टर और टीम मैनेजर मंजूरुल इस्लाम पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. ये आरोप उन्होंने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रियासद अजीम के साथ एक इंटरव्यू के दौरान लगाए. उन्होंने बताया कि मंजूरुल इस्लाम बार-बार बिना उनकी मर्जी के शारीरिक और मौखिक रूप से गलत व्यवहार करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ऐसे मामले भी शामिल थे, जब वो बिना इजाजत के उनके कंधे पर हाथ रखते थे और कई ऐसी पर्सनल बातें करते थे, जिससे उन्हें असहज महसूस होता था.

जानबूझकर लगाते थे गले

6 नवंबर को दिए इंटरव्यू में जहांआरा आलम ने बताया कि वो मेरे कंधे पर हाथ रखता था और पूछता था कि मेरा पीरियड कितने दिन चलता है? फिर उसने मुझसे कहा, ‘जब ये खत्म हो जाए, तो आकर मुझसे मिलना’. पूर्व कप्तान ने आगे बताया कि मंजूरुल इस्लाम जानबूझकर इंटरनेशनल मैचों, जिसमें वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए मैच भी शामिल हैं, के बाद स्टैंडर्ड पोस्ट मैच प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करते थे.

उन्होंने दावा किया कि हाथ मिलाने के स्वीकृत नियमों का पालन करने के बजाय पूर्व सेलेक्टर और मैनेजर खास तौर पर उन्हें गले लगाने के लिए उनके पास आते थे. जहांआरा ने जोर देकर कहा कि ये व्यवहार उनके टीम के साथियों और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद होता था.

मुझे कई बार गलत प्रस्ताव मिले

जहांआरा आलम ने बताया कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को इस दुर्व्यवहार के बारे में बार-बार बताया, फिर भी उनका दावा है कि कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी चिंताएं सीधे नादेल हुसैन सिराज से उठाईं, जो उस समय BCB के महिला विंग के इंचार्ज थे. अधिकारियों के सामने इस गलत व्यवहार को फॉर्मली लाने की उनकी कोशिशों के बावजूद कथित उत्पीड़न और भेदभाव जारी रहा.

पूर्व गेंदबाज ने बताया कि मुझे कई बार गंदे प्रपोजल का सामना करना पड़ा. यकीनन, जब हम टीम के साथ जुड़े होते हैं, तो हम बहुत सी बातों के बारे में खुलकर नहीं बोल सकते, भले ही हम बोलना चाहें. साल 2021 में तौहीद भाई ने बाबू भाई (कोऑर्डिनेटर सरफराज बाबू) के जरिए मुझसे संपर्क किया. मैंने ये बात कई जगहों पर कही है. उन्होंने मेरे साथ बुरा बर्ताव क्यों किया, मुझे नहीं पता. मैंने इसे दबाने और अच्छे से क्रिकेट खेलने की बहुत कोशिश की, तो मंजू भाई ने अगले ही दिन से मेरे साथ बुरा बर्ताव करना, मुझे नीचा दिखाना और मेरी बेइज्जती करना शुरू कर दिया.

शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई

बांग्लादेश की पूर्व कप्तान ने बताया कि तौहीद भाई ने कभी मुझसे सीधे संपर्क नहीं किया. उन्होंने मुझसे संपर्क करने के लिए बाबू भाई का इस्तेमाल किया. डेढ़ साल बाद मैंने CEO को अपना लेटर दिया, तो मैंने उसे ‘ऑब्जर्वेशन लेटर’ कहा, ‘शिकायत लेटर’ नहीं. मैंने CEO को लिखे लेटर में हुई घटनाओं के बारे में A से Z तक सब कुछ बताया. बाबू भाई ने मुझसे कहा कि तौहीद सर का ख्याल रखना, तो मैंने कहा, ‘मुझे उनके बारे में क्या ख्याल रखना है? मैं ये इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि अगर कोई लड़की बाद में इस तरह की चीजों का सामना करे, तो वह भी इसी तरह से इससे निपट सके. इस तरह मंजू भाई का बुरा बर्ताव शुरू हुआ.

मंजू भाई कंधे पर गलत तरीके से हाथ रखते थे

जहांआरा आलम आगे बताया कि मुझे 2022 वर्ल्ड कप के दौरान मंजू भाई से दूसरा प्रपोजल मिला. मुझे लगा कि पिछले डेढ़ साल में मेरे साथ हुई घटनाओं के बारे में BCB को बताना चाहिए. मैंने BCB के प्रमुख नादेल सर को कई बार कई तरीकों से पूरी बात बताई. वो एक टेम्पररी सॉल्यूशन देते थे और मंजू भाई एक-दो दिन ठीक रहते थे और बाद में फिर वही. इसके बाद, वो (मंजू) मेरे पास आए.

मैं वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड गई थी. हमारा एक प्री-कैंप होना था, और सेशन पांचवें या छठे दिन था, मुझे ठीक से समय याद नहीं है. पांचवें या छठे दिन, मैं नेट्स में बॉलिंग कर रही थी. वो मेरे पास आए. उसकी आदत है कि वो किसी भी लड़की का कंधा पकड़ लेता है, तो उसने मेरा कंधा पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि मंजू भाई हमें पकड़कर अपनी छाती से लगा लेते थे, कसकर पकड़ लेते थे और अपना मुंह हमारे कान के पास ले आते थे. वो बहुत लंबे हैं. वो कान के पास झुककर बात करते थे और कभी-कभी जब भी कोई खुशी या दुख की बात होती थी, तो वो हमारा सिर पकड़कर अपनी छाती से लगा लेते थे.

135 मैच खेली हैं जहांआरा आलम

जहांआरा आलम आखिरी बार 2023 में नेशनल टीम के लिए खेली थीं, ने बांग्लादेश टीम के डेवलपमेंट में अपनी अहम भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. जहांआरा आलम ने तीनों फॉर्मेट वनडे, T20I और टेस्ट में अपने देश के लिए 135 इंटरनेशनल मैच खेले और ग्लोबल स्टेज पर टीम के शुरुआती सालों में वो टीम की अहम खिलाड़ी थीं.