Suryakumar Yadav: मैच जिताने वाले शिवम दुबे को कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सरेआम क्यों लताड़ा

Shivam Dube: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारत को जीत मिली. इस मैच को भारत ने 48 रनों से अपने नाम किया. टीम को जीत दिलाने में ऑलराउंडर शिवम दुबे का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 22 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी हासिल किए. हालांकि इस खिलाड़ी को इस प्रदर्शन के बीच जबरदस्त डांट भी पड़ गई. मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव बेहद नाराज हो गए, उन्होंने शिवम दुबे को लताड़ दिया. आइए आपको बताते हैं आखिर शिवम दुबे को ये डांट क्यों पड़ी?

शिवम दुबे को सूर्या ने डांटा

सूर्यकुमार यादव से शिवम दुबे को डांट 12वें ओवर में पड़ी. दरअसल शिवम दुबे ने इसी ओवर में टिम डेविड का विकेट लिया लेकिन आखिरी गेंद पर उन्होंने मार्कस स्टोयनिस से चौका लगवा दिया. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे बेहद नाराज दिखे और उन्हें डांटने लगे. ये डांट दुबे के चौका लगवाने की वजह से नहीं पड़ी, दरअसल इस खिलाड़ी ने टीम की फील्डिंग के हिसाब से बॉल नहीं फेंकी जिससे सूर्यकुमार यादव नाराज हो गए.

दुबे ने गेंदबाजी से पलटा मैच

दुबे को डांट तो पड़ी लेकिन ये भी सच है कि इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी से मैच पलटा. शिवम दुबे ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श का विकेट लिया और इसके साथ-साथ वो टिम डेविड का विकेट चटकाने में भी कामयाब रहे. टिम डेविड और मिचेल मार्श दोनों काफी खतरनाक नजर आ रहे थे लेकिन वो दुबे की गेंदों के आगे फंस गए.

48 रनों से जीता भारत

भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ मिचेल मार्श 30 रन तक पहुंच पाए, उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर 3 रन पर 3 विकेट झटके. वरुण, बुमराह और अर्शदीप को 1-1 विकेट मिला.

बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 28 और सूर्यकुमार यादव ने 20 रनों का योगदान दिया. आखिर में अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाकर टीम को 167 रन तक पहुंचाया और उनके ही रन टीम की जीत में काम आए. अक्षर पटेल ही प्लेयर ऑफ द मैच भी बने.