एक तरफ ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही टी20 सीरीज में बड़े स्कोर खड़े करना मुश्किल साबित हो रहा है तो वहीं पड़ोसी देश न्यूजीलैंड में चल रही टी20 सीरीज में अंधाधुंध बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में ताबड़तोड़ छक्के-चौकों की बारिश देखने को मिली. ऑकलैंड में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने तो सिर्फ 40 गेंदों में 109 रन तक कूट दिए लेकिन इसके बावजूद उसे 3 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ऑकलैंड में गुरुवार 6 नवंबर को खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में टीम की सिर्फ 3 गेंदों के अंदर पहला विकेट और 13वें ओवर में 93 रन तक ही कप्तान शे होप समेत 6 विकेट गंवा दिए थे. यहां से तो वेस्टइंडीज की हार तय ही नजर आ रही थी. मगर इसके बाद पूर्व कप्तान रोवमन पावेल और ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने चौके-छक्कों की बौछार कर दी. शेफर्ड और पावेल के बीच 24 गेंदों में 62 रन की साझेदारी हुई.
इसके बाद पावेल और मैथ्यू फोर्ड ने भी हमला जारी रखा और 19.3 ओवर तक ही टीम को 202 रन तक पहुंचा दिया था. कुल मिलाकर विंडीज बल्लेबाजों ने 13.5 से 19.3 ओवर के बीच 40 गेंदों में 109 रन कूट दिए थे. इसके बावजूद टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसकी वजह थी पावेल का विकेट. आखिरी 3 गेंदों में वेस्टइंडीज को सिर्फ 6 रन की जरूरत थी.
मगर यहीं पर ओवर की चौथी गेंद पर पावेल छक्का मारने की कोशिश में कैच आउट हो गए. फिर अगली 2 गेंदों में सिर्फ 2 रन ही आए और इस तरह वेस्टइंडीज 3 रन से हार गई. पावेल ने सिर्फ 16 गेंदों में 45 रन कूटे, जिसमें 6 छक्के और 1 छक्का शामिल था, जबकि शेफर्ड ने 16 गेंदों में 34 रन (1 चौका, 4 छक्के) और फोर्ड ने 13 गेंदों में 29 रन (2 चौके, 2 छक्के) जड़े.