विराट-रोहित को लेकर अपनी ही बात से पलटे अजीत अगरकर? ODI सीरीज से पहले इसलिए उठा ये सवाल

वर्ल्ड कप 2027 में अभी भी काफी वक्त है लेकिन एक सवाल अभी भी हर किसी के मन में है- क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे? ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से मैदान पर वापसी करने वाले इन दोनों दिग्गजों को लेकर ये सवाल इसलिए बना हुआ है क्योंकि सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने इन्हें लेकर कोई भरोसा नहीं दिया है. अब सेलेक्शन कमेटी का एक संभावित फैसले से ये सवाल और ज्यादा तेज हो गए हैं. क्या अजीत अगरकर और उनके साथियों ने वर्ल्ड कप के लिए बैकअप प्लान पर काम शुरू कर दिया है?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. रोहित ने एक शतक और एक अर्धशतक जमाया था. वहीं विराट कोहली शुरुआती दोनों मैच में 0 पर आउट हुए थे लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने एक बेहतरीन अर्धशतक जमाया और रोहित के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी कर टीम इंडिया को जिताया था. इस प्रदर्शन के बाद ये माना जा रहा है कि दोनों ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. मगर इससे पहले भी एक सीरीज खेली जानी है और उसमें इन दोनों दिग्गजों का चयन नहीं हो रहा है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए रोहित और कोहली को नहीं चुना जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने कुछ योजनाएं तैयार की हैं और उन्हें ही मैदान पर उतारने के लिए वो इस सीरीज के लिए रोहित और कोहली को नहीं चुनेंगे. इंडिया ए-साउथ अफ्रीका ए के बीच 3 मैच की ये सीरीज 13 से 19 नवंबर के बीच खेली जाएगी. हालांकि 30 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका की मुख्य टीमों के बीच भी वनडे सीरीज खेली जाएगी और इसमें ये दोनों दिख सकते हैं.

टेस्ट सीरीज और इंडिया ए सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान 9 नवंबर से पहले होने की उम्मीद है. अब अगर ये रिपोर्ट सही साबित होती है और रोहित-कोहली को नहीं चुना जाता है तो इससे सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठेंगे कि क्या वो अपनी ही बातों से पलट रही है? असल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के ऐलान के बाद अगरकर ने कहा था कि जो भी खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा है लेकिन किसी वक्त पर इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेल रहा है तो उसे घरेलू क्रिकेट (या फिर ए टीम सीरीज) खेलनी होंगी.

अब रोहित और विराट तो इस दौरान कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे क्योंकि वो टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में इन दोनों को इस वनडे सीरीज के जरिए प्रैक्टिस के लिए क्यों नहीं चुना जा रहा? हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भी इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच सीरीज हुई थी और उसमें भी ये दोनों नहीं खेले थे लेकिन तब दोनों ने इसके लिए मना कर दिया था. तो क्या इस बार भी दोनों इस सीरीज के लिए तैयार नहीं थे या फिर अब सेलेक्टर्स उनके बिना आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं और इसलिए इस ‘ए’ सीरीज के जरिए दूसरे खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं. इसका पता टीम के ऐलान के बाद ही लग पाएगा.