‘जूनियर्स को कमरे में थप्पड़ मारे’, वर्ल्ड कप खत्म होते ही कप्तान पर लगे सनसनीखेज आरोप

पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश क्रिकेट भी अक्सर मैदान पर टीम के प्रदर्शन से ज्यादा बाहरी विवादों के कारण सुर्खियों में रहता है. हाल ही में खत्म हुए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में बांग्लादेशी टीम एक बार फिर अपने प्रदर्शन से बड़ा कमाल करने में नाकाम रही. हालांकि, इस दौरान कुछ मौकों पर टीम की कप्तान निगार सुल्ताना जोती के प्रदर्शन ने और उनकी कप्तानी ने जरूर ध्यान खींचा और तारीफें भी बटोरीं. मगर वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही कप्तान पर अब एक सनसनीखेज आरोप लगाया गया है. ये आरोप बांग्लादेशी टीम की ही एक खिलाड़ी ने लगाया है और दावा किया है कि कप्तान निगार सुल्ताना जूनियर खिलाड़ियों को थप्पड़ तक मारती थीं.

वर्ल्ड कप 2025 में निगार सुल्ताना की कप्तानी में ही बांग्लादेशी टीम मैदान पर उतरी थी और 8 टीमों में सातवें स्थान पर रही थी. हालांकि बांग्लादेश ने इस दौरान पाकिस्तान को जरूर शिकस्त दी थी. मगर इस वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेशी टीम में जगह बनाने में नाकाम रही सीनियर तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने एक इंटरव्यू में निगार सुल्ताना और बांग्लादेशी टीम के कोचिंग स्टाफ पर कई गंभीर आरोप लगा. इसमें सबसे खतरनाक आरोप तो कप्तान पर लगाया गया कि वो वर्ल्ड कप के दौरान भी खिलाड़ियों को पीट रही थीं.

(खबर अपडेट हो रही है)