अर्शदीप सिंह भारत के नंबर 1 टी20 गेंदबाज हैं. वो इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा शिकार किए हैं. यही नहीं इस खिलाड़ी ने होबार्ट टी20 में भी टीम इंडिया को मैच जिताया और प्लेयर ऑफ द मैच हासिल किया. लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों इतने अच्छे आंकड़े और टैलेंट के बावजूद उन्हें हर मैच में मौका नहीं मिलता? इसका जवाब अब भारतीय बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्कल ने दिया है. मॉर्ने मॉर्कल ने बताया कि अर्शदीप सिंह को बाहर रखना टीम इंडिया की रणनीति है.
अर्शदीप को क्यों बैठाया जाता है?
मॉर्ने मॉर्कल ने गुरुवार को होने वाले चौथे टी20 से पहले मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने पहले टी20 में अर्शदीप के नहीं खेलने की वजह बताई. मॉर्कल ने बताया, ‘अर्शदीप सिंह अनुभवी गेंदबाज हैं. वो जानते हैं कि हम अलग-अलग कॉम्बिनेशन ट्राई कर रहे हैं. वो एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं और उन्होंने हमें पावरप्ले में काफी विकेट दिलाए हैं. हमें पता है कि वो टीम के लिए कितने कीमती हैं. लेकिन इस दौरे पर हम चाहते हैं कि दूसरे कॉम्बिनेशन भी ट्राई किए जाएं और वो ये बात समझते हैं.’
मॉर्ने मॉर्कल ने कहा कि टीम मैनेजमेंट के ये फैसले खिलाड़ियों के लिए कठोर हो सकते हैं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले अलग-अलग कॉम्बिनेशन ट्राई करना जरूरी है. मॉर्कल ने कहा, ‘ये आसान नहीं है. सेलेक्शन को लेकर हमेशा निराशा होती ही है.’
अर्शदीप सिंह का चौथे टी20 में खेलना तय
अर्शदीप सिंह का चौथे टी20 मैच में खेलना तय है. ये मैच टीम इंडिया के लिए जीतना जरूरी है क्योंकि अगर इसमें हार मिली तो वो सीरीज नहीं जीत पाएगी. अर्शदीप सिंह रंग में हैं और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनके खिलाफ संघर्ष करते दिख रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के 6 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े विकेट-टेकर हैं. अर्शदीप ने टी20 इंटरनेशनल में 66 मैचों में 104 विकेट चटकाए हैं.