इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से इन 22 मामलों में विराट कोहली हैं नंबर 1

Virat Kohli Achievements: अगस्त 2008 में श्रीलंका का दांबुला वो मैदान बना, जहां से विराट कोहली का इंटरनेशनल सफर शुरू हुआ. तब कोहली की उम्र सिर्फ 20 साल की थी. लेकिन, अब उम्र के 37वें पड़ाव पर आकर वो एक विराट बल्लेबाज बन चुके हैं. कोहली के विराट बनने की कहानी उनसे जुड़े वो 22 आंकड़े भी कहते हैं, जिन्हें अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद बनाने में वो सबसे आगे हैं. मतलब नंबर 1 हैं कोहली.

किन 22 मामलों में नंबर 1 बने विराट कोहली?

अब सवाल है कि वो 22 उपलब्धियां क्या हैं, जिन्हें अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद ना सिर्फ विराट कोहली ने हासिल किया बल्कि अब उसमें दुनिया के बाकी सारे खिलाड़ियों से आगे भी निकल चुके हैं. उनके डेब्यू के बाद ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं हुआ, जो उनसे ज्यादा बार उन उपलब्धियों को अपने नाम कर चुका हो.
अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद विराट कोहली सबसे ज्यादा 27673 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 144 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़े हैं.

इंटरनेशनल डेब्यू के बाद 22 ‘विराट’ कामयाबी

विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 82 शतक जड़े हैं.

सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक भी विराट कोहली ने ही लगाए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद 3034 बाउंड्रीज लगा चुके हैं विराट कोहली.

विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 69 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता.

सबसे ज्यादा 21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता.

ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 3954 रन बनाए.

ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा 39 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए.

ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने.

सबसे ज्यादा 3 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज भी ICC टूर्नामेंट्स में बने.

विराट कोहली के पास सबसे ज्यादा 10 ICC अवॉर्ड्स हैं.

ICC टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा 586 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

ICC टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा 7 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल में सबसे ज्यादा 411 रन बनाए हैं.

सबसे ज्यादा 12883 रन बतौर कप्तान बनाए हैं.

विराट कोहली सबसे ज्यादा 41 शतक बतौर कप्तान जमा चुके हैं.

सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक भी बतौर कप्तान उन्होंने ही जमाए हैं.

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 27 बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम है.

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 12 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम है.

वो जीत में सबसे ज्यादा 18172 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

विराट कोहली ने 58 शतक जीत में जड़े हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है.