वो खिलाड़ी जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं, वो खिलाड़ी जो 20 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा है आज वो खिलाड़ी रिहैब सेंटर में है. बात हो रही है शॉन विलियम्स की जिन्हें जिम्बाब्वे ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा है. दरअसल शॉन विलियम्स को नशे की लत लग गई है और इसे छुड़ाने के लिए वो रिहैब सेंटल में भर्ती हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने खुलासा किया कि ये खिलाड़ी नशे की लत से जूझ रहा है और उन्हें टीम में सेलेक्ट नहीं किया जाएगा.
शॉन विलियम्स पर ZC का बड़ा खुलासा
शॉन विलियम्स ने हाल ही में पुरुषों के टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर से एक रात पहले व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए जिम्बाब्वे टीम से नाम वापस ले लिया था. मंगलवार को, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने खुलासा किया कि उन्होंने शॉन विलियम्स की गैरमौजूदगी का कारण जानने के लिए एक आंतरिक जांच की थी, जिसके बाद विलियम्स ने बोर्ड को बताया कि वो नशे की लत से जूझ रहे हैं और खुद रिहैब सेंटर में भर्ती हुए हैं. बोर्ड ने कहा, ‘ZC पिछले दो दशकों में जिम्बाब्वे क्रिकेट में उनके अपार योगदान को तहे दिल से स्वीकार करता है और उसकी सराहना करता है. विलियम्स ने हमारे हालिया इतिहास के कुछ सबसे अहम पलों में बड़ी भूमिका निभाई है और मैदान के अंदर और बाहर कभी ना मिटने वाली विरासत छोड़ी है. ZC उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है.’
शॉन विलियम्स का बेमिसाल करियर
शॉन विलियम्स ने जिम्बाब्वे के लिए 24 टेस्ट में 6 शतक लगाए हैं. वनडे में उन्होंने 164 मैचों में 5127 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 8 शतक लगाए हैं. जिम्बाब्वे के इस ऑलराउंडर ने 85 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1805 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 161 विकेट भी चटकाए हैं. प्रोफेशनल क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने कुल 28 शतक लगाए हैं और उन्होंने 16 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
ये क्रिकेटर भी ड्रग के जाल में फंसे
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, विनोद कांबली, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डेविड मरे, ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर एंड्रयू सायमंड्स और जिम्बाब्वे के ही ब्रैंडन टेलर को ही ड्रग्स की लत लग गई थी.