राहुल द्रविड़ के बेटे को बड़ा मौका, भारत की इस टीम में किया गया शामिल

भारत के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने बतौर कोच भी भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिताई है. उनके दोनों बेटे भी क्रिकेट खेलते हैं. द्रविड़ के छोटे बेटे अनवय द्रविड़ पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने एनुअल अवॉर्ड समारोह में सम्मानित किया था. वहीं, पिछले महीने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में कर्नाटक की कप्तानी की थी. अब उन्हें एक बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत की एक टीम में शामिल किया गया है.

भारत की इस टीम में शामिल द्रविड़ के बेटे

राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को बुधवार से हैदराबाद में शुरू हो रही पुरुष अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चुना गया है. यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित होता है और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है. अन्वय को चार टीमों में से टीम सी में शामिल किया गया है. टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले अन्वय आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ये टूर्नामेंट पांच से 11 नवंबर 2025 तक हैदराबाद में खेला जाएगा.

टीम सी की कप्तानी एरॉन जॉर्ज संभालेंगे, जबकि उपकप्तान आर्यन यादव होंगे. टीम का पहला मुकाबला शुक्रवार को टीम बी के खिलाफ होगा, जिसकी कमान वेदांत त्रिवेदी के हाथों में है. अन्वय द्रविड़ इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अनवय द्रविड़ के लिए ये एक बड़ा मौका होगा, जहां वह अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. बता दें, राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ भी एक बल्लेबाज हैं. समित ने हाल ही में महाराजा टी20 केएससीए ट्रॉफी में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर कुछ मैच खेले थे.

अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी के लिए सभी टीमों के स्क्वॉड

टीम ए: विहान मल्होत्रा (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), वंश आचार्य, बालाजी राव (विकेटकीपर), लक्ष्य रायचंदानी, विनीत वी के, मार्कंडेय पांचाल, सात्विक देसवाल, वी यशवीर, हेमचुदेशन जे, आर एस अंब्रीश, हनी प्रताप सिंह, वासु देवानी, युधाजीत गुहा, ईशान सूद.

टीम बी: वेदांत त्रिवेदी (कप्तान), हरवंश सिंह (उपकप्तान और विकेटकीपर), वाफी कच्छी, सागर विर्क, सायन पॉल, वेदांत सिंह चौहान, प्रणव पंत, एहित सलारिया (विकेटकीपर), बी के किशोर, अनमोलजीत सिंह, नमन पुष्पक, डी दीपेश, मोहम्मद मलिक, महमद यासीन सऊदागर, वैभव शर्मा.

टीम सी: एरॉन जॉर्ज (कप्तान), आर्यन यादव (उपकप्तान), अनिकेत चटर्जी, मणिकांत शिवानंद, राहुल कुमार, यश कासवंकर, अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर), युवराज गोहिल (विकेटकीपर), खिलन ए पटेल, कनिष्क चौहान, आयुष शुक्ला, हेनिल पटेल, लक्ष्मण पृथी, रोहित कुमार दास, मोहित उल्वा.

टीम डी: चंद्रहास दश (कप्तान), मौल्यराजसिंह चावड़ा (उपकप्तान), शांतनु सिंह, अर्णव बुग्गा, अभिनव कन्नन, कुशाग्र ओझा, आर्यन सकपाल (विकेटकीपर), ए रापोले (विकेटकीपर), विकल्प तिवारी, मोहम्मद एनान, आयान अकरम, उद्धव मोहन, आशुतोष महिड़ा, एम तोषित यादव, सोलिब तारिक.