महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत की जीत में अहम भूमिका अदा करने वाली ऋचा घोष पर बड़ा खुलासा हुआ है. ऋचा के कोच शिव शंकर पॉल ने बताया कि ये खिलाड़ी सेमीफाइनल और फाइनल मैच चोट के साथ खेली है. (फोटो-पीटीआई)
शिव शंकर पॉल ने बताया, ‘सेमीफाइनल से पहले ऋचा घोष की बाएं हाथ की बीच वाली उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था, फिर भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने उस दर्द को सहन किया, इससे उनकी मानसिक शक्ति का पता चलता है.'(फोटो-पीटीआई)
ऋचा घोष को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान विकेटकीपिंग करते समय फ्रैक्चर हुआ था. इसके बावजूद वो मैदान पर उतरी थीं. उन्होंने चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ 26 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 34 रन बनाए.(फोटो-पीटीआई)
ऋचा घोष ने महिला वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 39.16 की औसत से 235 रन बनाए. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 130 से भी ज्यादा का रहा. उन्होंने चार कैच भी लपके. ऋचा घोष ने इस टूर्नामेंट में 12 छक्के लगाकर हरमनप्रीत कौर को पछाड़ा जो कि भारत की ओर से एक रिकॉर्ड है.(फोटो-पीटीआई)
हालांकि इस ऋचा घोष को इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद आईसीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. उनकी जगह पाकिस्तान की विकेटकीपर सिदरा नवाज को उस टीम में जगह मिली है, जिन्होंने 4 कैच और 4 स्टंप आउट किए थे.(फोटो-पीटीआई)



