ICC Womens ODI Rankings: नंबर 1 नहीं रहीं स्मृति मंधाना, लॉरा वुलवार्ट ने पछाड़ा

Laura Wolvaardt: महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाली स्मृति मंधाना ने अपनी नंबर 1 रैंकिंग गंवा दी है. मंधाना ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में कमाल प्रदर्शन किया लेकिन वो अपनी नंबर 1 रैंक नहीं बचा सकीं. साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुलवार्ट ने मंधाना की जगह ले ली है. महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 571 रन ठोकने वाली ये खिलाड़ी अब दुनिया की नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गई हैं. वुलवार्ट का नंबर 1 रैंक पर आना लाजमी ही था क्योंकि इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार शतकीय पारी खेली थी. वुलवार्ट ने दो बल्लेबाजों को पछाड़ते हुए टॉप पोजिशन हासिल की और उन्होंने अपने करियर की बेस्ट रेटिंग (814) भी हासिल की.

लॉरा वुलवार्ट को दोहरी खुशी

वुलवार्ट नंबर 1 बल्लेबाज तो बनी हीं लेकिन इसके साथ-साथ वो आईसीसी की बेस्ट वर्ल्ड कप 2025 टीम की कप्तान भी चुनी गईं मंधाना की बात करें तो उनके रेटिंग प्वाइंट महज 811 हैं और वो दूसरे नंबर पर लुढ़क गई हैं.