Womens World Cup 2025 Team of the Tournament: महिला वर्ल्ड कप 2025 पर भारत ने कब्जा किया और ये जीत हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मिली. लेकिन हैरानी की बात ये है कि भारत को पहली बार चैंपियन बनाने वाली हरमनप्रीत आईसीसी की बेस्ट टीम की कप्तान नहीं चुनी गई हैं.कप्तान तो छोड़िए उन्हें टीम में भी जगह नहीं मिली है. आईसीसी ने मंगलवार को महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है जिसकी कप्तान वॉरा वुलवार्ट को चुना गया है. लॉरा वुलवार्ट साउथ अफ्रीका की कप्तान हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में शतक तो लगाया लेकिन वो टीम को चैंपियन नहीं बना सकीं.
भारत की 3 खिलाड़ी बेस्ट टीम में शामिल
आईसीसी ने भारत की तीन खिलाड़ियों को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. इसमें ओपनर स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा का नाम शामिल है. साउथ अफ्रीका की तीन खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह मिली जिसमें कप्तान लॉरा वुलवार्ट के अलावा नादिन डी क्लार्क और मारिजेन कैप शामिल हैं.
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ऐश गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड और लेग स्पिनर एलाना किंग टीम में शामिल की गई हैं.इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन, पाकिस्तान की ओर से विकेटकीपर सिदरा नवाज को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. सिदरा नवाज़ ने 4 कैच और 4 स्टंप्स किए जिसके लिए उन्हें टीम में मौका मिला है. भारत की ऋचा घोष को मायूसी मिली है.