टीम के फ्लेवर को तो फिलहाल पता नहीं, लेकिन IPL 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स का कलेवर काफी हद तक बदला-बदला सा दिख सकता है. बड़ी बात ये है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसके लिए काव्या मारन की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े पुराने लोगों में अपना इंटरेस्ट दिखा रहा है. पहले LSG ने उसके पूर्व कप्तान केन विलियसमन को खुद से जोड़ा. और, अब लखनऊ फ्रेंचाइजी ने सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी को भी खुद से जोड़ लिया है.
LSG के ग्लोबल डायरेक्टर बने टॉम मूडी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉम मूडी को क्रिकेट का ग्लोबल डायरेक्टर नियुक्त किया है. ग्लोबल डायरेक्टर का मतलब है कि वो RPSG के IPL, SA20 और द हंड्रेड में खेलने वाली टीमों के हेड होंगे. सीधी भाषा में बताएं तो लखनऊ सुपर जायंट्स में भी अब टॉम मूडी का वही रोल होगा, जो मुंबई इंडियंस में माहेला जयवर्धने का है. हालांकि, ग्लोबल डायरेक्टर बनाए जाने पर टॉम मूडी की सैलरी क्या होगी, उसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.लखनऊ सुपर जायंट्स मैनेजमेंट को उम्मीद है कि टॉम मूडी के जुड़ने से फ्रेंचाइजी में नई ऊर्जा का संचार होगा.
मूडी से पहले केन को जोड़ा
टॉम मूडी दूसरे शख्स हैं, जो पहले काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े रहे हैं और अब लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने हैं. उनसे पहले केन विलियमसन को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपना रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया था.
LSG के सपोर्ट स्टाफ में कौन-कौन?
इन दोनों के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स में कप्तान, कोच और बाकी सपोर्ट स्टाफ लगभग वही हैं, जो पहले से टीम के साथ बने थे. टीम की कमान IPL 2026 में भी ऋषभ पंत के हाथों में होगी. वहीं हेड कोच जस्टिन लैंगर होंगे. लांस क्लूजनर टीम के असिस्टेंट कोच हैं जबकि भरत अरुण बॉलिंग कोच की भूमिका में हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहली बार IPL 2022 में कदम रखा था. उसके साथ गुजरात टाइटंस का डेब्यू हुआ था. लेकिन तब से अब तक खिताबी जीत में सफलता सिर्फ गुजरात फ्रेंचाइजी को ही मिली है. लखनऊ के हाथ अब भी खाली है. उम्मीद है कि इस बार थोड़े बदले कलेवर के साथ टीम का फ्लेवर भी देखने को मिलेगा.