2011 में भारत ने जीता मेंस वनडे वर्ल्ड कप. और, 2025 में जीता महिला वनडे वर्ल्ड कप. दोनों के बीच 14 साल का फासला रहा. लेकिन, आप जानकर हैरान रह जाएंगे इन दोनों वर्ल्ड कप के फाइनल से जुड़ी 5 ऐसी चीजें जो बिल्कुल एक जैसी रही. भारत ने साल 2011 में 28 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर 50 ओवर फॉर्मेट का अपना दूसरा वर्ल्ड कप महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. वहीं साल 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता.
2011 या 2025 का वर्ल्ड कप फाइनल, गवाह बना मुंबई
अब अगर 14 साल के अंतराल पर खेले दोनों वर्ल्ड कप की समानताओं पर बात करेंगे, तो पहली समानता तो यही है कि दोनों के फाइनल मुकाबलों का गवाह मुंबई शहर बना है. 2011 में मेंस वर्ल्ड कप का मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला गया था तो वहीं 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया.
2 तारीख को दोनों वर्ल्ड कप फाइनल
दोनो वर्ल्ड कप फाइनल की तारीख एक हो या ना हो लेकिन उसका डिजीट एक है. मतलब 2011 में मेस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल जहां 2 अप्रैल को खेला गया था. वहीं 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल 2 नवंबर को हुआ.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बना ऑलराउंडर
2011 में मेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हो या 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल, दोनों में ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एक ऑलराउंडर बना. 2011 में युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे. जबकि 2025 में दीप्ति शर्मा ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ताज पहना.
कप्तान के हाथों हुआ मैच खत्म
कमाल की बात ये है कि 14 साल के अंतराल पर खेले गए दोनों वनडे वर्ल्ड कप में खेल चाहे जिसने भी शुरू किया हो लेकिन उसका अंत भारतीय कप्तान के हाथों ही हुआ. 2011 के मेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का मारकर भारत को जिताया था. तो 2025 के मैच का दि एंड महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लपके जबरदस्त कैच के साथ हुआ.
तीसरा फाइनल खेलते हुए जीता खिताब
2011 में भारत की मेंस टीम ने 1983 और 2003 के बाद अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था. ठीक वैसे ही 2025 में महिला टीम ने भी अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला. इससे पहले 2005 और 2017 में भी वो वर्ल्ड कप फाइनल खेले थे.