भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में अपना पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रचा है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया. यह जीत 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंचने के बाद मिली, जब टीम खिताब जीतने से चूक गई थी. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के सम्मान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टीम के लिए 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है. यह राशि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा विश्व कप विजेता टीम को दिए जाने वाले 39.78 करोड़ रुपये (4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से भी अधिक है. देखें वीडियो