VIDEO: दीदी, ये आपके लिए था… हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद किससे मांगी मांफी?

Women’s World Cup Final: भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना आखिरकार 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पूरा हुआ. फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने अपने जश्न में पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ियों को भी शामिल कर लिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इन दिग्गज खिलाड़ियों को ट्रॉफी देते हुए कहा कि दीदी ये आपके लिए था. इस दौरान भारतीय कप्तान ने किसी से माफी भी मांगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है इस वीडियों में?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह से ट्रॉफी लेने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले टीम के साथियों के जश्न मनाया. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान और टीम के खिलाड़ी पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा, मिताली राज और झूलन गोस्वामी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देती हैं. इससे दिग्गज खिलाड़ी भावुक हो गईं.

ये एक यादगार पल था जब सभी खिलाड़ियों ने इन दिग्गजों को गले लगाया. इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने उनसे कहा, “दीदी, यह आपके लिए था”. इस दौरान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने झूलन गोस्वामी से कहा कि पिछली बार आपके लिए हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए, इसके लिए माफी मांगती हूं. इस दौरान सभी खिलाड़ी काफी इमोशनल नजर आईं. झूलन गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की है.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

झूलन गोस्वामी ने क्या कहा?

भारतीय महिला टीम के चैंपियन बनने के बाद टीम की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी काफी इमोशनल नजर आईं. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “ये मेरा सपना था, और तुमने इसे साकार कर दिया. शेफाली वर्मा के 70 रन और दो बड़े विकेट, दीप्ति शर्मा का अर्धशतक और पांच विकेट…दोनों का कमाल. ट्रॉफी अब हमारे पास है”.

टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने एक्स पर लिखा कि मैंने दो दशकों से भी ज्यादा समय से ये सपना देखा है कि भारतीय महिलाओं को विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए देखूं. आज रात, वो सपना आखिरकार साकार हो गया. साल 2005 के दिल टूटने से लेकर 2017 के संघर्ष तक, हर आंसू, हर बलिदान, हर युवा लड़की जिसने ये मानकर बल्ला उठाया कि हम यहीं के हैं, ये सब इस पल तक ले आए. वर्ल्ड क्रिकेट की नई चैंपियनों, आपने केवल एक ट्रॉफी ही नहीं जीती, बल्कि आपने भारतीय महिला क्रिकेट के लिए धड़कते हर दिल को जीत लिया. जय हिंद”.

अंजुम चोपड़ा ने कहा कि लड़कियों ने हमारे सपनों को साकार किया है और हम एक शानदार नए युग की आशा कर रहे हैं.

इस दौरान मिताली राज को जब ट्रॉफी दी गई तो वो काफी भावुक हो गई थीं. कुछ यही हाल अंजुम चोपड़ा का भी था.