4,4,6,4,6,6…रहमनुल्लाह गुरबाज ने इस गेंदबाज के एक ओवर में ठोके 30 रन, अफगानिस्तान को दिलाई कमाल जीत

Rahmanullah Gurbaz: अफगानिस्तान के विकेटकीपर और ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कमाल बैटिंग की. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 48 गेंदों में 92 रन ठोके, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके लगाए. गुरबाज की इस तूफानी बैटिंग के दम पर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 201 रन ही बना सकी और अफगानी टीम 9 रन से मैच जीत गई. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. रहमनुल्लाह गुरबाज अफगानिस्तान की जीत के हीरो बने. बता दें इस खिलाड़ी ने एक ही ओवर में 30 रन कूटकर जिम्बाब्वे को पूरी तरह मैच से बाहर कर दिया.

रहमनुल्लाह गुरबाज ने एक ओवर में ठोके 30

जिम्बाब्वे के खिलाफ रहमनुल्लाह गुरबाज अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर पावरप्ले में 73 रन कूट गिए. अफगानी पारी महज 3.4 ओवर में ही पचास पार पहुंच गई. रहमनुल्लाह गुरबाज ने 2 छक्के और 5 चौकों के दम पर 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद ये खिलाड़ी और ज्यादा खतरनाक हो गया.

14वें ओवर में गुरबाज ने ठोके 30 रन

गुरबाज ने अफगानिस्तान की पारी के 14वें ओवर में जिम्बाब्वे के लेग स्पिनर रायन बर्ल के खिलाफ धावा बोल दिया. उनके ओवर में उन्होंने तीस रन कूट दिए. बर्ल की पहली दो गेंद पर उन्होंने चौका लगाया इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने छक्का, चौथी गेंद पर चौका, पांचवीं और छठी गेंद पर छक्का जड़ा. बर्ल की 6 की 6 गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाकर गुरबाज ने अफगानिस्तान का स्कोर 210 तक पहुंचाया. गुरबाज ने इब्राहिम जादरान के साथ पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े, जिन्होंने 49 गेंदों में 60 रन बनाए. सेदिकुल्लाह अटल ने 15 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली.

रजा, बेनेट-बर्ल की मेहनत गई बेकार

जिम्बाब्वे के लिए ओपनर ब्रायन बेनेट ने तेज बैटिंग की, उन्होंने 31 गेंदों में 47 रन बनाए लेकिन ब्रैंडन टेलर 4, डियॉन मेयर्स 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा ने 29 गेंदों में 51 रन बनाकर जिम्बाब्वे को मैच में बनाया. बर्ल ने भी 15 गेंदों में 37 रन बनाए लेकिन ये टीम 20 ओवर में 201 रनों पर सिमट गई.