Washington Sundar Record: वॉशिंगटन सुंदर को भले ही टीम इंडिया ने होबार्ट टी20 में गेंदबाजी नहीं दी लेकिन इस खिलाड़ी ने बल्ले से कहर बरपा दिया. वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए 23 गेंदों में 49 रन बनाए. ये खिलाड़ी मैच जिताकर ही पवेलियन लौटा और इस दौरान उन्होंने धोनी का 13 साल पुराना छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. हालांकि इस रिकॉर्डतोड़ पारी के दौरान वॉशिंगटन सुंदर के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा. दरअसल सुंदर अपने पहले टी20 अर्धशतक से महज एक रन से चूक गए और ये जितेश शर्मा के शॉट की वजह से हुआ. जितेश शर्मा ने 19वें ओवर में चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी, जबकि वो जानते थे कि सुंदर अर्धशतक से एक ही रन दूर हैं.
सुंदर पूरा नहीं कर पाए अर्धशतक
जितेश शर्मा को शॉन एबट ने ड्राइव की बॉल फेंकी जिसे इस खिलाड़ी ने कवर्स दिशा में दे मारा. गेंद सीधे बाउंड्री लाइन पार कर गई और सुंदर 49 रनों पर नाबाद रह गए. ये चौका लगने के बाद सुंदर का चेहरा काफी अजीब नजर आया. उन्हें शायद लगा नहीं था कि जितेश ऐसा कर देंगे. ये मुद्दा भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर भी उठाया. फैंस को हार्दिक पंड्या की याद आ गई जब उन्होंने तिलक वर्मा को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया था. खैर अर्धशतक से ज्यादा अहम भारत की जीत थी जो कि सुंदर और जितेश ने दिला ही दी.
No Way Jitesh Sharma just Recreated this
pic.twitter.com/kkQw9MWUpw
— Haydos
(@GovindIstOdraza) November 2, 2025
सुंदर ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
वॉशिंगटन सुंदर अर्धशतक नहीं लगा पाए लेकिन उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वॉशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी ने इससे पहले साल 2012 में सिडनी में 3 छक्के लगाए थे. सिडनी में 2020 में विराट ने भी यही किया था. वॉशिंगटन सुंदर को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और इस खिलाड़ी ने आते ही जिस तरह के स्ट्रोक्स खेले वो सच में काबिलेतारीफ रहे. हालांकि इस खिलाड़ी से एक भी ओवर ना कराना ये एक बड़ी मिस्ट्री बना हुआ है.
pic.twitter.com/kkQw9MWUpw
(@GovindIstOdraza) November 2, 2025