IND vs AUS: जॉश हेजलवुड ने 24 में से 16 गेंदों पर नहीं दिया एक भी रन, ताश के पत्तों की तरह उड़ाए भारत के विकेट

India vs Australia, 2nd T20I Match: कैनबरा में थोड़ी देर के लिए ही सही, लेकिन शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करने वाली टीम इंडिया मेलबर्न में बुरी तरह से लड़खड़ा गई. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने दूसरे T20I मैच में पावर प्ले के अंदर ही 3 विकेट खिलाड़ियों को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को करारा झटका दिया. इस दौरान उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 16 गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया.

हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड पहली ही गेंद से काफी खतरनाक लगे. उन्होंने पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. हालांकि DRS की वजह से शुभमन गिल को नॉटआउट करार दिया गया, लेकिन हेजलवुड रुकने वाले कहां थे. उन्होंने एक के बाद 3 विकेट लेकर टीम इंडिया की पारी को घुटने पर लाकर खड़ा कर दिया. इस दौरान जॉश हेजलवुड ने 4 ओवर में केवल 13 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.

इन खिलाड़ियों को किया आउट

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने भारत की पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पवेलियन भेजा. गिल 10 गेंदों में केवल 5 रन ही बना पाए. इसके बाद हेजलवुड ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट किया. पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर हेजलवुड ने सूर्या को जॉश इंग्लिस के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया. सूर्यकुमार यादव 4 गेंदों में केवल एक ही रन बना पाए. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर तिलक वर्मा भी पवेलियन लौट गए. तिलक को हेजलवुड ने खाता भी नहीं खोलने दिया.