Rishabh Pant Return: ऋषभ पंत ने मैदान पर उतरते किया इस जीत का दीदार, 3 महीने बाद वापसी

India A vs South Africa A: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो चुकी है. पंत की वापसी 3 महीने बाद हुई . कमाल की बात ये रही कि मैदान पर उतरते ही उन्होंने जीत का दीदार कर लिया. पंत को ये जीत मैच से पहले टॉस के दौरान ही नसीब हो गई. ऋषभ पंत ने ये टॉस इंडिया ए के कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ जीता.

3 महीने बाद मैदान पर उतरे, जीता टॉस

साउथ अफ्रीका ए की टीम भारत आई है. इस दौरे पर उसे इंडिया ए के खिलाफ पहले दो टेस्ट खेलने हैं. ऋषभ पंत को इस टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया ए का कप्तान बनाया गया है. चोट से उबरने के बाद ये पहली बार है, जब ऋषभ पंत क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे हैं. उन्होंने मैदान पर उतरते ही साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले टेस्ट का टॉस जीता.

जुलाई में इंजरी, अक्टूबर में कमबैक

पंत को इस साल जुलाई में भारत के इंग्लैंड दौरे पर पैर में चोट लग गई थी, जिसके चलते वो क्रिकेट से दूर हो गए थे. अब चूंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है तो उससे पहले BCCI और भारतीय सेलेक्टर्स पंत की फिटनेस को परख लेना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्हें इंडिया ए में शामिल किया गया है, ताकि मैच प्रैक्टिस भी हो जाए.