PAK vs SA: T20I में वापसी पर बाबर आजम के साथ हो गया ‘हादसा’, ऐसी उम्मीद तो नहीं थी

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है. सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना रावलपिंडी के मैदान पर हुआ. इस मुकाबले के साथ ही पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबज आजम ने T20I क्रिकेट में वापसी की. वह लगभग 1 साल के बाद पाकिस्तान के लिए T20I मैच खेलने उतरे. लेकिन उनके लिए ये वापसी कुछ खास नहीं रही. उनके साथ ऐसा कुछ हुआ जिसकी उम्मीद उनके फैंस ने कभी नहीं की होगी.

वापसी पर बाबर के साथ हो गया ‘हादसा’

बाबर आजम को दिसंबर 2024 के बाद से ही पाकिस्तान की टी20 सीरीज से बाहर रखा जा रहा था. इसके पीछे की वजह उनकी खराब स्ट्राइक रेट थी. हालांकि, एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें वापसी का मौका मिला. लेकिन साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने उनकी इस वापसी को फीका कर दिए. दरअसल, बाबर आजम इस मुकाबले में सिर्फ 2 गेंदें ही खेल सके और बिना खाता खोले आउट हो गए.

पाकिस्तान की पारी के छठे ओवर में कोर्बिन बॉश ने एक शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद फेंकी, जो अंदर की तरफ आती हुई बाबर के पैड्स की लाइन पर थी. बाबर ने पावरप्ले के आखिरी ओवरों का फायदा उठाने की कोशिश की. वह बैकअवे स्टांस लेकर इनफील्ड के ऊपर से शॉट मारना चाहते थे, लेकिन बल्ले का ऊपरी हिस्सा लगा और ग्रिप में ट्विस्ट होने से गेंद हवा में उछली. कवर पॉइंट पर खड़े फील्डर के लिए यह सबसे आसान कैच साबित हुआ. बाबर के आउट होते ही पूरे मैदान में सन्नाटा छा गया.