IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेलेंगे 8 खिलाड़ी, फिर भी टीम इंडिया कंगारुओं पर भारी, जानिए सच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी. लेकिन ये सीरीज टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाली है. दरअसल, भारतीय टीम के स्क्वॉड में 8 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक T20I मैच नहीं खेला है. इन सब के बावजूद टीम इंडिया कंगारुओं पर भारी पड़ने वाली है. इसके पीछे एक खास वजह है.

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेलेंगे ये 8 खिलाड़ी

टी20I फॉर्मेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलने खिलाड़ियों में नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती और जितेश शर्मा का नाम शामिल हैं. 22 साल के नितीश कुमार रेड्डी के करियर की तो अभी शुरुआत है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने भी इस देश में अभी तक कोई टी20I मैच नहीं खेला है. 23 साल के हर्षित राणा, 25 साल के अभिषेक शर्मा और 28 साल के रिंकू सिंह भी पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी20I खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

अनुभव की बात करें तो शिवम दुबे 32 साल की उम्र में, जितेश शर्मा भी 32 साल में और वरुण चक्रवर्ती सबसे सीनियर 34 साल की उम्र में अपना पहला ऑस्ट्रेलियाई टी20 खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. वहीं, टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन की बात की जाए तो हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती को सीरीज के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला टी20 मैच खेलने का मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया कंगारुओं पर पड़ेगी भारी

टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी भले ही पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैच खेलने वाले हैं, लेकिन टीम इंडिया का पलड़ा फिर भी बारी नजर आ रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अभी तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में 4 टी20 सीरीज खेली गई हैं. इनमें से 2 सीरीज भारत के नाम रही हैं. वहीं, 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं. इतना ही नहीं, भारत ने पिछली तीन टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया भी है. हालांकि, दोनों टीमें पहली बार 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली हैं.