Mohammed Shami Fifer: मोहम्मद शमी को भले ही टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से तूफान खड़ा किया हुआ है. मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच में कमाल गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम बंगाल को गुजरात के खिलाफ एकतरफा जीत दिलाई. गुजरात को बंगाल ने 141 रनों के बड़े अंतर से हराया और इस जीत के हीरो बने मोहम्मद शमी. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने दूसरी पारी में सिर्फ 10 ओवर में गुजरात की आधी टीम अकेले ढेर करते हुए सभी को चौंका दिया. शमी ने मैच में कुल 8 विकेट चटकाए और वो मैच के हीरो बने. दूसरी पारी में गुजरात के विकेटकीपर उर्विल पटेल ने शानदार सेंचुरी लगाई लेकिन शमी के आगे वो अपनी टीम की हार नहीं टाल सके.
शमी का जलवा
ऐसा नहीं है कि मोहम्मद शमी ने सिर्फ इसी मैच में दमदार प्रदर्शन किया है. दाएं हाथ का ये अनुभवी गेंदबाज पिछले मैच में उत्तराखंड के खिलाफ भी चमका था. उस मैच में शमी ने 7 विकेट झटके थे. शमी ने अबतक रणजी ट्रॉफी में 2 मैचों में 15 विकेट लिए हैं. शमी का ये प्रदर्शन साफतौर पर साबित करता है कि वो मैच फिट हैं और उन्होंने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को ये संदेश भेजा है कि अब उन्हें बाहर रखना इतना आसान नहीं होगा.
क्या साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में मिलेगा मौका?
मोहम्मद शमी का ये प्रदर्शन उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिला सकता है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होनी है और सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है. ये वही मैदान है जहां शमी ने अभी रणजी ट्रॉफी के दो मैचों में 15 विकेट उड़ा दिए हैं. मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद से टीम इंडिया में नहीं चुने गए हैं. हाल ही में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ये बयान दिया था कि अगर शमी फिट होते तो वो ऑस्ट्रेलिया जरूर जाते. वहीं दूसरी तरफ शमी का दावा है कि अगर वो फिट ही नहीं होते तो रणजी ट्रॉफी में खेलते कैसे? साफ है शमी ने अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित कर दी है. अब देखना ये है कि उनकी टीम में वापसी होती है या नहीं.