IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत लौटा टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. हाल ही में दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना किया. हालांकि, भारतीय टीम ने आखिरी मैच में दमदार जीत हासिल करके सीरीज का अंत किया. वहीं, अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होने जा रही है. इस सीरीज से पहले का एक स्टार खिलाड़ी वापस लौट आया है.

भारत लौटा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा वापस भारत लौट आए हैं. रोहित शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के साथ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्वदेश लौटने पर मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ मुंबई एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ी. इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी ली और ऑटोग्राफ भी दिए.

रोहित का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा कई मायनों में खास रहा. टीम में उनकी जगह पर लगातार सवाल उठ रहे थे. लेकिन वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 3 मैचों में कुल 202 रन बनाए. पर्थ में खेले गए पहले वनडे में तो वह सिर्फ 8 रन ही बना सके. लेकिन इसके बाद रोहित ने अगले दो मैचों में 73 और नाबाद 121 रनों की पारी खेलकर वापसी की. सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने शतक जड़कर टीम को जीत भी दिलाई.

अब मैदान पर कब नजर आएंगे रोहित?

रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए अब सिर्फ वनडे मैच खेलने हैं. ऐसे में फैंस को उन्हें वापस मैदान पर देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. दरअसल, अलगे महीने साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है. इस दौरान 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा, रोहित शर्मा इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.