सूर्यकुमार यादव पूरे एशिया कप में फेल रहे, टीम इंडिया चैंपियन जरूर बनी लेकिन कप्तान की खराब फॉर्म चिंता का विषय है. लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर को ऐसा नहीं लगता. उनका मानना है कि सूर्यकुमार यादव का रन नहीं बनाना कोई चिंता की बात नहीं है. आक्रामक क्रिकेट खेलने के दौरान ऐसा होना लाजमी है. बता दें एशिया कप में सूर्यकुमार यादव 7 पारियों में सिर्फ 72 रन बना पाए थे लेकिन इसके बावजूद हेड कोच उनके समर्थन में खड़े हैं. गौतम गंभीर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव धीमे खेलकर रन बना सकते हैं लेकिन वो टीम की रणनीति के हिसाब से ही खेलने की कोशिश करते हैं, जिससे वो खुश हैं.
गौतम गंभीर ने किया सूर्या का बचाव
जियो हॉटस्टार पर सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर चर्चा के दौरान गंभीर ने कहा,’ईमानदारी से कहूं तो सूर्या की बैटिंग फॉर्म मुझे परेशान नहीं करती. हमने ड्रेसिंग रूम में एक अति आक्रामक रणनीति अपनाने का फैसला किया है. जब आप इसे अपनाते हैं तो असफलताएं होंगी ही. सूर्या के लिए 30 गेंदों पर 40 रन बनाना और आलोचना से बचना आसान होगा, लेकिन हमने बतौर टीम ये फैसला लिया है कि इस प्लान पर चलते हुए हमें असफल होना स्वीकार है.’
किसी एक खिलाड़ी पर ध्यान नहीं: गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा कि फिलहाल अच्छी फॉर्म में अभिषेक शर्मा हैं, हमें सूर्या की बैटिंग की जरा भी चिंता नहीं. गंभीर के मुताबिक किसी खिलाड़ी का ध्यान अपने निजी रनों पर नहीं बल्कि टीम की रणनीति पर है.गंभीर ने आगे कहा, ‘ सूर्या एक बेहतरीन इंसान हैं, और अच्छे इंसान अच्छे नेता बनते हैं. मेरा काम बस खेल को समझने के आधार पर उन्हें निष्पक्ष सलाह देना है. आखिरकार, ये उनकी टीम है.’ गंभीर ने कहा, ‘उनका स्वभाव टीम का माहौल अच्छा रखता है. वो खिलाड़ियों को अपनी बात रखने की आजादी देते हैं. सूर्या ने पिछले डेढ़ साल में टीम का माहौल बनाए रखा है. हमने जब पहली बार बात की तो हम इस बात पर सहमत थे कि हमें हारने का डर नहीं होगा. मैं चाहता हूं कि हमारी टीम सबसे निडर हो.’
गौतम गंभीर ने कहा कि जब आप बेखौफ क्रिकेट खेलते हैं तो गलतियां होती हैं. कैच छोड़ना, खराब शॉट खेलना या खराब गेंद फेंकना बुरी बात नहीं है. बस खिलाड़ी को अपने ड्रेसिंग रूम में बैठे लोगों की बात ही सुननी है. अब देखना ये है कि गौतम गंभीर का ये फॉर्मूला ऑस्ट्रेलिया में कैसा काम करता है, क्योंकि इस टीम को हराना इतना आसान कतई नहीं होगा.