यशस्वी जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला और अब वापस भारत लौट आए हैं. वापसी के साथ ही इस खिलाड़ी ने अहम फैसला लिया है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अब रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलता नजर आएगा. मुंबई को अगला रणजी ट्रॉफी मैच 1 नवंबर से राजस्थान के खिलाफ खेलना है. ये मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा. साउथ अफ्रीका सीरीज की तैयारी के लिए यशस्वी जायसवाल ने ये फैसला लिया है.
मुंबई छोड़ना चाहते थे यशस्वी
बता दें यशस्वी जायसवाल मुंबई की रणजी टीम को छोड़ना चाहते थे. उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी से भी मिल गया था, वो गोवा जाने वाले थे. लेकिन फिर अचानक उन्होंने यू-टर्न लेते हुए मुंबई में ही रहने का फैसला किया. उस विवाद के बाद अब पहली बार यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिखाना होगा दम
यशस्वी जायसवाल का मकसद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दम दिखाना होगा. इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में सबसे ज्यादा 219 रन बनाए थे. यशस्वी ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 175 रनों की पारी खेली थी.