India vs South Africa: भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए बदला गया कप्तान, हुआ टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया दौरे के तुरंत बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस बड़े मुकाबले के लिए विरोधी टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने भारत से भिड़ने के लिए बेहद मजबूत टीम चुनी है जिसकी कप्तानी टेंबा बावुमा करेंगे. बता दें टेंबा बावुमा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान नहीं थे. उनकी गैरमौजूदगी में एडेन मारक्रम ने कप्तान संभाली थी. बावुमा पूरी तरह फिट नहीं थे लेकिन अब ये खिलाड़ी वापस आ गया है और अब भारत को चुनौती देने को भी तैयार है.

भारत टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

टेंबा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, एडेन मारक्रम, जुबैर हमजा, केशव महाराज, रायन रिकल्टन, टोनी डी जॉर्जी, सेनुरन मुतुसामी, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, काइल वेरेने, वियान मूल्डर और साइमन हार्मर.

रंग में है दक्षिण अफ्रीका

बता दें दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है. पिछली टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर दक्षिण अफ्रीकी टीम चैंपियन बनी थी. हाल ही में पाकिस्तान के दौरे पर भी इस टीम ने झंडे गाड़े. लाहौर टेस्ट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने रावलपिंडी टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज ड्रॉ कराई. अब उसका मकसद टीम इंडिया को उसके घर पर हराना होगा. भारत को न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया है और दक्षिण अफ्रीका भी इस जीत से प्रेरणा लेना चाहेगा. वैसे आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छे स्पिनर्स हैं जो कि भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. इनमें केशव महाराज, मतुसामी के अलावा साइमन हार्मर हैं जिनकी स्पिन गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पिछली सीरीज में सरेंडर कर दिया था.