Pat Cummins Ruled Out: पैट कमिंस बाहर, एशेज के पहले टेस्ट में स्टीव स्मिथ होंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

Australia vs England, Perth Test: पर्थ में खेले जाने वाले एशेज के पहले टेस्ट से पैट कमिंस बाहर हो गए हैं. कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान थे. ऐसे में उनकी गैर-मौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज के पहले टेस्ट में अब स्टीव स्मिथ कप्तानी करते दिखेंगे. पर्थ में होने वाले पहले एशेज टेस्ट से कमिंस के बाहर होने की जानकारी देते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि उन्होंने दौड़ना शुरू कर दिया है. मगर अभी तक गेंदबाजी का अभ्यास शुरू नहीं किया है.

एशेज के पहले टेस्ट से कमिंस बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक एशेज सीरीज के शुरू होने में अब महीने भर से भी कम वक्त बचा है. और, कमिंस अभी भी अपनी बैक इंजरी से रिकवर हो रहे हैं. उन्हें अभी गेंदबाजी शुरू करने में कम से कम 4 हफ्ते का वक्त और लगेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस बयान के बाद साफ हो गया कि कमिंस, एशेज सीरीज के पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे.