रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के दूसरे राउंड में मुंबई की टीम अपना मैच छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेल रही है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाने में कामयाब रही. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने 8 विकेट के नुकसान पर 406 रन बना लिए, जिसमें सबसे बड़ा योगदान मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का रहा. उन्होंने अपने करियर का 42वां फर्स्ट-क्लास शतक जड़ा.
अजिंक्य रहाणे ने खेली यादगार पारी
अजिंक्य रहाणे ने मुंबई के लिए ये पारी एक अहम मौके पर खेली. वह जब बल्लेबाजी के लिए आए तो मुंबई ने 38 पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रहाणे ने टीम की पारी को संभालते हुए जमकर रन बनाए. इसी के साथ अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर से अपनी दावेदारी टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोक दी. रहाणे ने इस पारी में 303 गेंदों का सामना किया और 159 रन बनाए. उनकी इस पारी में 21 चौके शामिल रहे. वह इस पारी के दौरान क्रैम्प्स के कारण रिटायर्ड हर्ट भी हो गए थे. लेकिन उन्होंने मैदान पर वापसी की और रन भी जोड़े.
रहाणे ने इस यादगार पारी के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए टीम इंडिया में अपनी वापसी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैं कितना अच्छा खिलाड़ी हूं. मैं बाहर का शोर नहीं सुनता. मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में मेरी जरूरत थी. अनुभव मायने रखता है, उम्र सिर्फ एक नंबर है. रोहित और विराट के लिए बहुत खुश हूं. उनकी बल्लेबाजी से पता चला कि अनुभव मायने रखता है और उम्र सिर्फ एक नंबर है.
2 साल से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका
बता दें, अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेले हुए 2 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है. वह आखिरी बार जुलाई 2023 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने उतरे थे. इसके बाद से ही सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका नहीं दिया है. उनके पिछले 2 घरेलू सीजन भी कुछ खास नहीं रहे हैं. इन सब के बावजूद रहाणे ने हार नहीं मानी है और वह अभी भी वापसी करना चाहते हैं.