इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है, जिसके चलते कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसमें 3 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम भी शामिल है. कुछ महीने पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ अलग होने का फैसला लिया था. ऐसे में अब केकेआर के नए हेड कोच पर बड़ा अपडेट सामने आया है.
केकेआर का नया हेड कोच बनेगा ये दिग्गज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के लिए अभिषेक नायर को अपना हेड कोच बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक नायर को पिछले हफ्ते फ्रैंचाइजी के इस फैसले के बारे में बता दिया गया है और जल्द ही इसका ऐलान होने की उम्मीद है. बता दें, अभिषेक नायर पिछले साल भी इसी टीम का हिस्सा थे. तब वह सपोर्ट स्टाफ के तौर पर टीम के साथ जुड़े थे.
अभिषेक नायर आने वाले सीजन में चंद्रकांत पंडित की जगह लेंगे, जिन्होंने 2022 में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम की जगह ली थी. चंद्रकांत पंडित 3 सीजन तक केकेआर के हेड कोच रहे. उनके नेतृत्व में 2024 में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरा आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. वह घरेलू क्रिकेट में छह रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाले कोच के रूप में भी मशहूर हैं.
2024 में भी KKR का हिस्सा थे अभिषेक नायर
नायर 2024 में खिताब जीतने वाली कोलकाता के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे. वो असिस्टेंट कोच की भूमिका में कई सीजन से काम कर रहे हैं. लेकिन 2024 में वह बतौर असिस्टेंट कोच टीम इंडिया के साथ जुड़ गए थे. जिसके चलते उन्हें केकेआर से अलग होना पड़ा था. मगर 10 महीने से भी कम समय में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. जिसके चलते वह एक बार फिर केकेआर की टीम में लौट आए थे.