पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर राशिद लतीफ ने ओपनर अब्दुल्लाह शफीक को जमकर लताड़ा है. उन्होंने शफीक को सलाह दी है कि वो रन नहीं बना रहे तो कम से कम तमीज से तो बात करें. (फोटो-पीटीआई)
राशिद लतीफ ने कहा, ‘अब्दुल्लाह शफीक ने अपनी शक्ल देखी है? एक पत्रकार हो प्रश्न सही करने को कह रहे हैं. उनके लिए पचास रन तो बनाना मुश्किल हो रहा है. इन खिलाड़ियों को बात करने की तमीज ही नहीं है.’ (फोटो-पीटीआई)
बता दें अब्दुल्लाह शफीक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए दोनों टेस्ट मैचों में नाकामी झेली और जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आखिर वो क्यों फेल हो रहे हैं, आखिर क्या इसकी वजह है तो इसपर उन्होंने उस पत्रकार को ही सवाल सही करने की सलाह दे दी. (फोटो-पीटीआई)
अब्दुल्लाह शफीक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ 26.5 की औसत से 106 रन बनाए. जब उनसे उनकी बल्लेबाजी पर सवाल पूछा जा रहा है तो वो पत्रकारों को ही सलाह दे रहे हैं. (फोटो-पीटीआई)
अब्दुल्लाह शफीक ने अबतक पाकिस्तान के लिए 24 टेस्ट मैचों में 37.44 की औसत से 1610 रन बनाए हैं. उन्होंने पांच शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. (फोटो-पीटीआई)



