Virat Kohli: 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे विराट कोहली? ये है वजह

Analysis of Virat Kohli’s Horoscope: टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी काफी खराब रही है. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो वनडे मुकाबलों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. इसके बाद उनके रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि एक ऐसी वजह सामने आई है, जिससे ये लगता है कि वो साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. इसमें ये भी दावा किया गया है कि विराट कोहली मार्च 2028 में शानदार तरीके से इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं.

किसने किया ये दावा?

इस समय सोशल मीडिया पर विराट कोहली की कुंडली का एक विश्लेषण तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कई तरह के दावे किए गए हैं. फेसबुक पर स्टार एंड एस्ट्रोलॉजी नाम की एक आईडी ने 2 अप्रैल 2016 को टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज की कुंडली का विश्लेषण किया था. इसमें से कई बातें सही साबित हुई हैं. इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट के रिटायरमेंट की अफवाहें जोरों पर हैं, लेकिन उनकी कुंडली के मुताबिक वो मार्च 2028 से पहले रिटायरमेंट ले सकते हैं. इसमें ये भी दावा किया गया है कि विराट का करियर 2027 में अपनी गति पकड़ेगा और वो वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलेते हुए दिखाई दे सकते हैं.

9 साल पहले हुई विराट की कुंडली के विश्लेषण मुख्य बातें

1. विराट कोहली साल 2016 और 2017 में और भी ज्यादा स्टारडम हासिल करेंगे. उनके क्रिकेट कौशल से ग्रह प्रभावित होता रहेगा. जनवरी 2017 में शनि के वृश्चिक राशि से गोचर करने के कारण, 2016 की तुलना में 2017 में उनकी सफलता और भी ज्यादा होगी.

2. विराट की शादी की चर्चा मार्च/अप्रैल 2017 में सामने आएगी और वो 2017 के आखिर और 2018 की शुरुआत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. अगर मैं क्रिस्टल बॉल को देखूं तो दिसंबर 2017-जनवरी 2018 में शादी के लिए संभावनाएं बहुत अनुकूल हैं.

3. विवाह के बाद उन्हें विज्ञापनों से कमाई होगी और फरवरी 2018 से सितंबर 2020 के बीच उनको एक बच्चा होगा. ये बच्चा पिता के लिए अपार सौभाग्य लेकर आएगी.

4. सितंबर 2020 से सितंबर 2021 के बीच विराट का प्रदर्शन कमजोर रहेगा.

5. विराट सितंबर 2021-2025 के बीच पेशेवर और आर्थिक रूप से बड़ी सफलता के साथ जोरदार वापसी करेंगे.

6. इसके अलावा विराट 2021-2024 के बीच एक और बच्चे के पिता बनेंगे.

7. विराट का करियर अगस्त 2025 से फरवरी 2027 के बीच आंशिक रूप से डगमगा जाएगा.

8. कोहली का करियर 2027 में गति पकड़ेगा और वह मार्च 2028 से पहले बहुत ही शानदार तरीके से संन्यास ले लेंगे.