WTC Points Table: साउथ अफ्रीका से हारते ही पाकिस्तान टॉप-2 से बाहर, भारत को हुआ बड़ा फायदा

World Test Championship 2025-2027-Points Table: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 8 दिन के अंदर ही बड़ा झटका लगा है. 15 अक्टूबर को ये टीम टॉप-2 में शामिल थी, लेकिन 23 अक्टूबर आते-आते वो टॉप-2 से बाहर हो गया. रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. पाकिस्तान के हारते ही टीम इंडिया को बड़ा फायदा हो गई और वो टॉप-3 में पहुंच गया.

पाकिस्तान को हुआ बड़ा नुकसान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 93 रनों से जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी, जबकि टीम इंडिया को एक स्थान का नुकसान हुआ था. अब 8 दिन के बाद ही सबकुछ बदल गया है.

रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम को हराकर इस चैंपियनशिप में अपना खाता खोल लिया है. इसके अलावा पाकिस्तान WTC के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान से फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. भारत चौथे स्थान से तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस दौरान इंग्लैंड को बड़ा नुकसान हुआ है.

इंग्लैंड को फिर हुआ नुकसान

पाकिस्तान के हारते ही इंग्लैंड को बड़ा नुकसान हो गया और वो टॉप-4 से भी बाहर हो गया. इस दौरान WTC 2023-25 की चैंपियन साउथ अफ्रीका ने अपना खाता खोलते हुए इंग्लैंड को नीचे ढकेल दिया. साउथ अफ्रीका इस पॉइंट्स टेबल के पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. इंग्लैंड को छठे स्थान से संतोष करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी टॉप पर बनी हुई है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम पहुंच गई है.

पाकिस्तान की टीम अब अगला टेस्ट मैच मार्च 2026 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इस दौरान बांग्लादेश 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा. रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने पहली पारी में 333 रन बनाए. जवाब में मेहमान टीम ने पहली पारी 404 रन बनाए. दूसरी पारी में मेजबान टीम की दूसरी पारी केवल 138 पर सिमट गई. दूसरी पारी में 73 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.