IND vs AUS: जीरो पर आउट होते ही विराट कोहली ने फैंस को कहा अलविदा, इमोशनल कर देगा एडिलेड का ये VIDEO

Virat Kohli VIDEO: एडिलेड वनडे में भी विराट कोहली जीरो पर आउट हो गए. 4 गेंद खेलने के बाद उनका खाता नहीं खुला. इससे पहले पर्थ में खेले पहले वनडे में 8 गेंदें खेलने के बाद उनका खाता नहीं खुला था. एडिलेड में विराट कोहली के जेवियर बार्टलेट ने LBW किया. जीरो पर आउट होकर विराट कोहली जब पवेलियन लौटने लगे तो उसी दौरान कुछ ऐसा दिखा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. ये वीडियो इमोशनल कर देने वाला है.

विराट कोहली ने फैंस को कहा अलविदा

अब सवाल है कि उस वीडियो में ऐसा है क्या? तो उसमें विराट आउट होकर पवेलियन जाते-जाते फैंस को अलविदा कहते दिख रहे हैं. वीडियो में विराट कोहली अपना सिर झुकाए और दोनों ग्लव्स को हाथों में लेकर उसे दर्शकों की तरफ झुकाते दिख रहे हैं. मानों वो ये कहना चाह रहे हों कि अपने संन्यास से पहले एडिलेड में उनकी आखिरी पारी अब खत्म हुई.