India vs Australia Live Score, 2nd ODI: 17 साल से भारत है अजेय, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे

India vs Australia Live Score, 2nd ODI Match Commentary and Latest Updates: पर्थ में जो हुआ उसे भुलाकर अब बारी एडिलेड जीतने की है. एडिलेड को आप ऑस्ट्रेलिया में भारत का अभेद किला भी कह सकते हैं. कम से कम पिछले 17 सालों का रिकॉर्ड तो यही कहता है. भारतीय टीम जनवरी 2008 के बाद से ही एडिले़ड में कोई वनडे नहीं हारी है. हां, उससे पहले 4 हार वनडे में उसके खाते में वहां जरूर दर्ज हैं.

अब रहा सवाल कि इस बार भी एडिलेड में जीत भारत के लिए क्यों जरूरी है? तो एक तो इसलिए कि हारना कौन चाहेगा? और दूसरी बात ये कि अगर टीम इंडिया एडिलेड में भी हारती है तो फिर सीरीज गंवा देगी. अब ऐसा ना हो उसके लिए जीतना तो पड़ेगा ही. भारत और ऑस्ट्रेलिया 7वीं बार वनडे में एडिलेड के मैदान पर आमने-सामने होंगे.