आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. एक भी मैच न जीत पाने वाली इस टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल गए अपने छठे मुकाबले में भी पाकिस्तान को 150 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते वह सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई. अब टीम को 24 अक्टूबर को कोलंबो में अपने आखिरी मैच में श्रीलंका से भिड़ना है. इस मुकाबले पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बड़ा फैसला लिया है.
एक्शन मोड़ में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की समीक्षा के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कड़ा रुख अपनाया है. नकवी ने टीम मैनजमेंट और रणनीतियों की जांच का आदेश दिया है, जिसमें संभावित रूप से बड़े बदलाव भी शामिल हो सकते हैं. यह फैसला तब आया है जब टीम को स्पिन कंडीशन में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह उम्मीदों पर खरी उतरी ही नहीं. बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की महिला शाखा की हेड राफिया हैदर हैं, जो लाहौर की पूर्व डिप्टी कमिश्नर और एक पेशेवर नौकरशाह हैं, जिन्हें क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है.
पाकिस्तान टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में उसे हार मिली है और 2 मैच बारिश के चलते रद्द रहे हैं. पाकिस्तान को शुरुआती मैच में बांग्लादेश ने 7 विकेट से हराया था. वहीं, भारत ने उसे 88 रनों से रौंदा. इसके बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 107 रन से हार का सामना करना पड़ा. फिर इंग्लैंड के खिलाफ मैच बारिश में धुल गया, हालांकि, इस मैच में पाकिस्तान के पास जीत का बड़ा मौका था. वह मैच में काफी आगे चल रही थी. इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया, और फिर साउथ अफ्रीका ने उसे हराकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया.
पूर्व कप्तान ने भी उठाए सवाल
पाकिस्तान की पूर्व कप्तान जावेरिया खान ने भी टीम की बल्लेबाजी की आलोचना की. जावेरिया ने कहा, ‘बल्लेबाज नहीं चल पाए लेकिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड को भी मुश्किल परिस्थितियों में फंसाया लेकिन काम पूरा नहीं कर सके. मुझे लगता है कि बांग्लादेश से शुरुआती मैच में हार से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास डगमगा गया.’