Hardik Pandya Comeback: भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वो पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए थे. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और T20I टीम में जगह नहीं दी गई थी. अब ऐसी खबर आ रही है कि वो जल्दी ही फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. हालांकि इससे पहले चार हफ्ते तक बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में बिताएंगे. इसके बाद उनकी टीम में वापसी के रास्ते खुल जाएंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ करे सकते हैं वापसी
साउथ अफ्रीका की टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी. इस दौरान वो टीम इंडिया से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज, 3 वनडे मैचों की सीरीज और 5 T20I मैच खेलेगी. हार्दिक पंड्या 30 नंवबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की फॉर्मेट से वापसी कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक को क्वाड्रिसेप्स की चोट के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं होगी और उन्होंने BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है.
32 साल का ये खिलाड़ी पिछले हफ्ते CoE में भर्ती हुआ था, लेकिन दिवाली के लिए उन्होंने कुछ दिनों का ब्रेक लिया था. उन्होंने 22 अक्टूबर को अपना प्रशिक्षण फिर से शुरू किया. उनकी वापसी की समय-सीमा पिछले हफ्ते मेडिकल टीम द्वारा तय की गई थी और शुरुआती आकलन ये बात सामने आई है कि उनकी वापसी जल्द हो सकती है.
एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे हार्दिक
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान लगी चोट के कारण हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ हाई-प्रोफाइल फाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए और तब से मैदान से दूर हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति एक बड़ा नुकसान है.
उन्होंने कहा कि हार्दिक जैसे खिलाड़ी का न होना हमेशा एक बड़ी कमी होती है, लेकिन अगर सकारात्मक पहलू देखें तो नीतीश को कुछ मैच खेलने का मौका मिल रहा है और हम उसे निखारने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरे वनडे मैच से पहले उन्होंने कहा कि हर टीम को एक ऑलराउंडर की जरूरत होती है और हम नीतीश को उस भूमिका में ढालने की कोशिश कर रहे हैं. इस लिहाज से ये अच्छी तैयारी है, लेकिन हां, कोई भी टीम हार्दिक जैसे खिलाड़ी को मिस करेगी.