Womens World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें जगह बना चुकी हैं. अब केवल चौथी टीम का फैसला होना है. इसके लिए भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से 23 अक्टूबर को होगा. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. इसके अलावा श्रीलंका अपना आखिरी लीग मुकाबला पाकिस्तान से खेलेगा. ऐसे में भारत, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा? आइए बताते हैं.
टीम इंडिया कैसी पहुंचेगी सेमीफाइनल में?
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम के आखिरी दोनों मैच करो या मरो वाला है. टीम इंडिया के 5 मैचों में केवल 4 पॉइंट है. वो पॉइंट्स टेबल के चौथे स्थान पर मौजूद है. अगर उसे सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
अगर 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम भारत को हरा देती है तो टीम इंडिया की राह मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि न्यूजीलैंड के भी 5 मैचों में 4 ही पॉइंट हैं. ऐसे में भारत को अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से हर हाल में जीतना होगा और साथ ही ये प्रार्थना करनी होगी कि इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे.
न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी?
दूसरी ओर यही हाल न्यूजीलैंड का भी है. अगर टीम इंडिया उसको हरा देती है तो कीवी टीम को अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को हराना होगा. इसके साथ ही उसे ये उम्मीद करनी होगी कि टीम इंडिया अपनी आखिरी लीग मुकाबला बांग्लादेश से हार जाए. ऐसा होने पर न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. उधर, श्रीलंका भी सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ में लगी हुई है.
श्रीलंका की टीम ऐसे बनाएगी सेमीफाइनल में जगह
महिला वनडे वर्ल्ड कप में पहुंचने के लिए श्रीलंका को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. श्रीलंकाई टीम को ये उम्मीद करनी होगी कि टीम इंडिया अपने दोनों मैच हार जाए और इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे. ऐसे में पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका अगले राउंड के लिए अपना रास्ता साफ कर पाएगी.